virat kohli shoaib akhtar
'भारत कोहली को व्हीलचेयर में भी खिलाएगा और 100 शतकों तक पहुंचाएगा', अख्तर का बयान

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया (India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी टिप्पणी दी है. उन्होंने कोहली को 100 शतक पूरे करने का गुरुमंत्र दिया है. अख्तर ने कहा है कि विराट को 43 साल की उम्र तक खेलना चाहिए और भारत उन्हें व्हीलचेयर में भी खिलाएगा और 100 शतकों तक पहुंचाएगा.

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी पेसर ने कोहली को लेकर कहा, ‘अगर वह हमारे ज़माने में होते तो 30-50 शतक ही बना पाते’

47 साल के शोएब अख्तर ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मौके पर बात करते हुए कहा, “मैं विराट कोहली से अपील करता हूं कि वो 43 साल की उम्र तक खेलें. आपके पास अभी 8 या 9 साल हैं. इंडिया आपको व्हीलचेयर में भी खिलाएगा और आपको 100 शतकों तक पहुंचाएंगे. मुझे लगता है कि वो अपने रिटायरमेंट तक 110 शतक लगाएंगे.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 75 शतक लगा चुके हैं और वे इस मामले में फिल्हास दूसरे स्थान पर हैं. इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर में 100 सैकड़े जड़े हैं. वे शतकों का शतक लगाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें | I want to welcome India with open arms – Shahid Afridi urges Rohit Sharma’s team to visit Pakistan

गौरतलब है कि कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 34 साल के विराट ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए c
लगभग 15 साल हो चुके हैं.

शोएब अख्तर कितने साल के हैं?

47

YouTube video

IPL में ये 5 गेंदबाज़ जीत सकते हैं पर्पल कैप

Leave a comment