पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में सभी ग्रुप मैच जीतने वाली अकेली टीम बन गई है. रविवार को स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराकर पाकिस्तान ने ग्रुप 2 में शीर्ष पर अपनी जगह बरकरार रखी है. पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा और न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी.
स्कॉटलैंड के खिलाफ शोएब मलिक ने केवल 18 गेंदों में नाबाद 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान बाबर आज़म ने शानदार 66 रन बनाए. बाबर आज़म ने टूर्नामेंट का अपना चौथा अर्द्धशतक जमाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खो कर 189 रन बनाए, जवाब में, स्कॉटलैंड 20 ओवर में 6 विकेट गंवाने के बाद 117 रन ही बना सका.
पाकिस्तान 10 अंकों के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष पर मौजूद है. न्यूजीलैंड 8 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है.
इस दौरान, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान से आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी को उपमहाद्वीप में रखने का आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘टी20 विश्व कप में अकेली अपराजित टीम, अच्छा खेली, पाकिस्तान सेमीफाइनल में अच्छा खेले. अंतिम चार में एकमात्र एशियाई टीम है. कोशिश करें कि ट्राफी हमारे पड़ोस में ही रहे.’