ajaz patel
ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान ने किवी गेंदबाज के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए उनकी सफलता की असली वजह बताई है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार स्पिनर एजाज़ पटेल (Ajaz Patel) ने उन 5 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिनके सामने उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. कीवी गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शीर्ष पर रखा है, जबकि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम पांचवें स्थान पर है.

बाएं हाथ के स्पिनर ने इस मामले में कोहली और अय्यर के अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root), न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई करने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम लिया है.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन हुई रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, टॉप-5 पर एक नज़र

एजाज़ ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल से कहा, “दूसरे टेस्ट में विराट कोहली को गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहा. वे दुनिया के सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं, जिन्हें मैंने गेंदबाजी की है.”

याद हो कि एजाज़ पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच की एक पारी में 10 विकेट हासिल कर सनसनी फैला दी थी. पटेल टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पूरे 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बने. उनसे पहले अनिल कुंबले ओर जिम लेकर यह कारनामा कर चुके हैं.

Leave a comment