Virat Kohli
विराट कोहली के बाद अब इस युवा भारतीय बल्लेबाज से खौफजदा हुआ पाकिस्तान

अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच निकट भविष्य में कई मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। दोनों देश पहले पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) और फिर भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। मगर इसी बीच पाकिस्तान में युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के काफी चर्चे हो रहे हैं।

शुभमन गिल को कई पूर्व भारतीय दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट्स आने वाले समय का सुपरस्टार खिलाड़ी बता चुके हैं। खुद विराट कोहली ने भी गिल को भविष्य की भारतीय टीम का लीडर करार दिया है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने भी अब तक अपने प्रदर्शन ने इन सभी को सही साबित किया है। मगर पाकिस्तान इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर से काफी खौफजदा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा है, “में ये सोच रहा हूं कि एक कोहली आउट नहीं होता हम से और बीसीसीआई ने नया शुभमन गिल भी लांच कर दिया है।”

पाकिस्तान का शुभमन गिल से डरना जायज भी है, क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज को पाकिस्तानी गेंदबाज खूब रास आते हैं। इसका उदाहरण हमें 2018 अंडर 19 विश्व कप में देखने को मिला था। शुभमन ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी और 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान गिल ने वर्तमान समय में हरी जर्सी वाली टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाने वाली शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ भी जमकर रन बनाए थे।  

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Dream11 Team – VIDEO

YouTube video