shoaib akhtar
उन्होंने हरी जर्सी वाली टीम को नसीहत दी है कि कीवी टीम को हर हाल में हराना है.

पाकिस्तान क्रिकेट चयनकर्ताओं ने सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया. इसके बाद मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वक़ार युनुस ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मच गई. अब पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप से एक महीने पहले मिस्बाह और वक़ार के इस्तीफे पर निशाना साधा है. अख्तर ने उन्हें ‘भगोड़ा’ कहकर संबोधित किया है.

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि इस्तीफा लिया गया है, दिया नहीं गया है. उन्होंने, जो किया वो इस समय गलत है. वर्ल्ड कप में 20 से 25 दिन बचे हैं और आपने इस्तीफा दे दिया. आपका यह एक्ट ‘भगोड़ा’ की तरह है. आपको डर था कि टी20 वर्ल्ड कप में आप हार जाएंगे और रमीज राजा आपको नहीं छोड़ेंगे, जिसके कारण आपने ऐसे हालात में इस्तीफा दे दिया.”

अख्तर ने आगे कहा, “मुझसे अगर ऐसा किया जाता तो मैं लड़ता, लेकिन अभी रिजाइन नहीं देता. मैं उनसे कहता कि मैं वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन ऐसे वक्त में, जब वर्ल्ड कप सिर पर है. इनका इस्तीफा मुझे डर कर भागने वाला रवैया लगता है.”

आपको बता दें कि एहसान मनी के सेवामुक्त होने के बाद नए अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज़ राजा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके लिए उनकी पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के साथ मीटिंग भी हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई क्रिकेटर पीसीबी के चेयरमैन पद की कमान संभालेगा.

इतना ही नहीं, मिस्बाह और वक़ार के इस्तीफे के बाद मोहम्मद आमिर ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर दी है. आमिर ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. साथ ही 28 साल के आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

Leave a comment