भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में पिच को लेकर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नज़र आए. राहुल द्रविड़ ने मैदानकर्मी शिव कुमार को अच्छी पिच बनाने के लिए 35,000 रूपये दिए.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी. राहुल द्रविड़ ने एक स्पोर्टिंग पिच तैयार करने के लिए मैदानकर्मियों के हौंसलाअफजाई के लिए उन्हें लीड कर रहे शिव कुमार को 35000 रूपये सौंपे.
बता दें कि बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ की यह पहली टेस्ट सीरीज है. आजकल कई जगह देखा गया है कि विदेशी टीमें खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने अनुसार पिचें तैयार करवाती है, जिससे मैच तीन दिन में ही समाप्त हो जाता है, लेकिन यह मैच पूरे 5 दिन तक चला.
इस पिच पर स्पिनर्स ने 20 तो तेज़ गेंदबाज़ो ने 16 विकेट हासिल किए. बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं रहा.