wasim-akram-mohammed-amir-crictoday
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद आमिर ने कहा, 'PCB अध्यक्ष और मुख्य चयनकर्ता की छुट्टी करो'

गुरूवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने देश के चयनकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने साफ़ कहा है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय आ गया है.

30 साल के मोहम्मद आमिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “पहले दिन से मैं ये कह रहा हूं कि खराब चयन है. अब इस चीज की जिम्मेदारी कौन लेगा. मुझे लगता है कि अब अध्यक्ष, जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय आ गया है.”

बता दें कि गुरूवार को पर्थ में खेले गए सुपर-12 के मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर सभी को चौंका दिया. पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार थी. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment