nicholas pooran west indies captain t20 wc 2022

वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इसकी पुष्टि वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) ने की है. बता दें कि पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में संपन्न हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और उनकी टीम पहले ही चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिसके बाद निकोलस ने अब कप्तानी छोड़ दी है.

27 साल के निकोलस पूरन ने कहा, “मैंने टी20 वर्ल्ड कप (2022) की भारी निराशा के बाद से कप्तानी के बारे में बहुत सोचा है. मैंने बड़े गर्व और समर्पण के साथ भूमिका निभाई है और पिछले एक साल में इसे पूरी तरह से सब कुछ दिया है.”

उन्होंने आगे कहा, “हालिया टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन हमारी क्षमता के साथ न्याय नहीं करता और अब हमें एक टीम के रूप में फिर से जुड़ने में कई महीने लगेंगे. मैं सीडब्ल्यूआई को मार्च और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों की तैयारी के लिए काफी समय देना चाहता हूं.”

उन्होंने कहा, “वेस्टइंडीज की कमान संभालना मेरे लिए सम्मान की बात थी और इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं अब भी टीम के लिए पूरी तरह से समर्पित रहूंगा. मैं टीम में बतौर सीनियर खिलाड़ी अपना सहयोग देता रहूंगा.”

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैं CWI की ओर से निकोलस को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी सीमित ओवरों की टीमों का नेतृत्व किया. उसके साथ बात करने के बाद मुझे पता है कि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और मुझे विश्वास है कि उन्हें हमारे लिए भविष्य में बड़ी भूमिका निभानी है”

यह भी पढ़ें – ‘IPL की वजह से बड़ा क्रिकेटर बन पाया हूं’, वेस्टइंडीज के स्टार पेसर की टिप्पणी

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला गया?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment