भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कोविड-19 के कम लक्षण हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय (India) कप्तान की बेटी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले गांगुली को कोरोना हुआ था.
वहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो गांगुली अब ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, लेकिन इस मामले पर गांगुली या बीसीसीआई ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 49 साल के गांगुली के परिवार पर भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दरअसल, गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद कोलकाता के वुडलंड हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. यहां उनका चार दिनों तक इलाज चला था, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और वे अपने घर में आइसोलेटेड थे. यहां भी डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, गांगुली को कोरोना के टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं.