rameez raja crictoday
रमीज को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ही बताया 'वेवकूफ', PCB अध्यक्ष ने कोहली पर दिया था बेतुका बयान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को पाकिस्तान का दौरा रद्द कर सभी को चौंका दिया. अंग्रेजों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से ठीक पहले दो टी20 मुकाबलों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरा पर जाना था, लेकिन इंग्लैंड ने अपना यह दौरा कैंसिल कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए नवेले अध्यक्ष रमीज राजा ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इंग्लैंड अपने वादे से पीछे हट रहा है और वह क्रिकेट समुदाय को नुकसान पहुंचा रहा है.

इससे पहले ब्लैककैप्स ने शुक्रवार को अचानक वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले पाकिस्तान का दौरा आगे बढ़ाने से मना कर दिया था. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NCB) का मानना था कि पाकिस्तान एक असुरक्षित देश है, जिसकी वजह से उन्होंने सुरक्षा कारणों के चलते सीरीज नहीं खेलने का निर्णय लिया.

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, “इंग्लैंड के इस फैसले से काफी निराशा हुई. वह अपने वादे से पीछे हट रहा है और क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा नहीं कर रहा है. इससे मैं बहुत निराश हूं, खासकर तब जब हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी.”

उन्होंने आगे कहा, “इंशाअल्लाह हम इससे जरूर बाहर निकलेंगे. पाकिस्तान के लिए यह एक आखें खोलने वाला समय है कि हम दुनिया में बेस्ट टीम बनें ताकि कोई भी टीम बिना बहाना बनाए हमारे साथ खेलने के लिए लाइन लगाकर खड़ी रहे.”

वहीं, दूसरी तरफ इसीबी ने अपने बयान में कहा, “हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मेंटल और फिजिकल सेहत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वर्तमान हालातों में तो यह और भी जरूरी हो जाता है. हमें पता है कि इस इलाके में सफर करने को लेकर लगातार चिंताएं बढ़ रही हैं और हमारा मानना है कि वहां जाने से खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ेगा. खिलाड़ी पहले से ही कोरोना नियमों के चलते जूझ रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी पुरुष टी20 टीम से जुड़ी एक और दिक्कत है. हमें लगता है कि इन हालातों में दौरा करना आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की आदर्श तैयारी नहीं रहेगा, जो कि 2021 में हमारे लिए प्राथमिकता है.”

इससे पहले बोर्ड ने कहा था, “हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम के साथ संपर्क कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में है. बोर्ड अगले 24-48 घंटों में यह तय करेगा कि हमारा नियोजित दौरा आगे बढ़ना चाहिए या नहीं.”

Leave a comment