Rohit Sharma
कोहली के कप्तानी से हटने के बाद, इस खिलाड़ी के आए अच्छे दिन, रोहित ने किया बड़ा ऐलान

हाल ही में भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान नियुक्त किए गए दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धाकड़ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका मानना है कि अश्विन आने वाले समय में राष्ट्र की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा साबित हो सकते हैं. मालूम हो कि अश्विन लगभग चार सालों बाद भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम में लौटे थे. उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी.

रोहित ने कहा, “अश्विन एक गेंदबाज के रूप में आपको जरूरी लचीलापन देते हैं. आप उन्हें पावरप्ले या बीच के ओवर में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए टीम में ऐसा गेंदबाज होना…. मैं उन्हें ऑलराउंडर गेंदबाज कहना चाहूंगा, जो किसी भी स्थिति में, कभी भी और कहीं भी गेंदबाजी कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई ने साझा किया रोहित शर्मा का एक्सक्लूसिव वीडियो, हिटमैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे कहा, “गेंदबाजों को लेकर आपके पास, जितने विकल्प होंगे. मुझे लगता है उतना ही अच्छा होगा. मुझे पक्का यकीन है कि वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी लंबा रूकने वाले हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं. रविचंद्रन अश्विन भारत में टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले इस मामले में पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. उनके नाम इस मामले में 350 विकेट हैं. इतना ही नहीं, वे टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

टेस्ट में अश्विन का यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि अगर उन्हें सीमित ओवरों में लगातार मौके मिले तो वे वनडे और टी20 आई में भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. ऐसे में कोहली के बाद वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने अश्विन को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खिलाने का समर्थन किया है.

Leave a comment