afridi
अफरीदी की भविष्यवाणी, 'ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को पाकिस्तान जीतेगा'

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उनके इस सफर पर पूर्ण विराम लग गया.

वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने उम्मीद जताई है कि उनके देश की टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब को जीत सकती है.

यह भी पढ़ें | अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे की पत्नी ने दो भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए रेप के आरोप

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “लड़कों आपने बेहतरीन फाइट देकर हमें गौरवान्वित किया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रयास किया. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला. मुझे वास्तव में लगता है कि यह टीम अगले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है. हम सभी को खिलाड़ियों का समर्थन करना जारी रखना होगा.”

Leave a comment