हार्दिक पांड्या

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऊपर दिए अपने हालिया बयान को लेकर सफाई दी है। रज्जाक का कहना है कि उनके बयान का गलत मतलब निकला गया और बेवजह उनकी आलोचना की गई।

43 साल के अब्दुल रज्जाक ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हार्दिक पांड्या को लेकर मेरे पहले बयान का गलत मतलब निकाला गया था। मेरा कहने का वो मतलब नहीं था। एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने यही कहा था कि अभी पांड्या के अंदर सुधार हो सकता है। मैंने किसी प्लेयर पर कमेंट नहीं किया था जो इंडिया, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने केवल एक क्रिकेटर के तौर पर चीजें कही थीं। अगर कपिल देव ये कहें कि मैं अब्दुल रज्जाक को सलाह देना चाहता हूं, तो मैं उनके बयान को पॉजिटिव तरीके से लूंगा। हार्दिक पांड्या अभी कई चीजों जैसे फुट मूवमेंट और बैट मूवमेंट पर काम कर सकते हैं। मेरा कहने का मतलब यही था।”

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रज्जाक ने कहा था, “कपिल देव और इमरान खान ऑल टाइम बेस्ट ऑलराउंडर हैं। हार्दिक पांड्या उनके नजदीक भी नहीं हैं। मैं खुद एक ऑलराउंडर था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं खुद की तुलना इमरान खान से करूं। पांड्या अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे और ज्यादा बेहतर हो सकते हैं।”

IPL में जीत के लिए कैपिटल्स की दिल्ली हुई दूर – VIDEO

YouTube video
हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है?

29 वर्ष

Leave a comment