Mohammad Siraj
एबी डिविलियर्स ने बताया मोहम्मद सिराज को कौन सी चीजें बनाती हैं खास?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) द्वारा एशिया कप 2023 फाइनल में की गई गेंदबाजी पर टिप्पणी की है. बता दें कि सिराज ने फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान भारतीय गेंदबाज ने एक ही ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. उनकी बॉलिंग का ही नतीजा था कि श्रीलंकाई टीम मात्र 50 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी और टीम इंडिया ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था. सिराज पर बात करते हुए डिविलियर्स ने बताया है कि उनमें क्या खास है?

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, “सिराज को, जो सबसे अलग बनाता है, वो है उनका आक्रामक स्वभाव. उन्होंने बताया कि भारतीय गेंदबाज कभी हार नहीं मानते हैं और लगातार विकेट लेने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है. दाएं हाथ के गेंदबाज की प्रशंसा करते हुए एबी ने आगे कहा, जो बॉलर कभी हार नहीं मानते हैं उनका वे बहुत सम्मान करते हैं और सिराज ऐसे गेंदबाजों में से एक हैं. वो हमेशा अपनी शॉर्ट गेंद को भी आजमाने से पीछे नहीं हटते हैं, चाहे तेज गेंदबाज को उस पर रन ही क्यों न पड़ जाएं.”

पूर्व अफ्रीकी दिग्गज के मुताबिक 29 वर्षीय गेंदबाज हमेशा बल्लेबाज को ऑउट करने की कोशिश करते हैं और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में भी उन्होंने बिल्कुल यही किया. एशिया कप फाइनल का विकेट स्पिनर्स को मदद कर रहा था ऐसे में सिराज पर पिच और फाइनल का भी दबाव था, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए. डिविलियर्स का मानना है कि सिराज एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.