Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर एबी डिविलियर्स का बयान आया सामने

साउथ अफ्रीका के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय टीम के धाकड़ बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर अपनी राय दी है. दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया, जिसमें सूर्या का नाम भी शामिल था. हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने पर सवाल भी खड़े हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का एकदिवसीय मैचों में उनसे बेहतर आंकड़े हैं, लेकिन फिर भी सैमसन की जगह सूर्या को टीम में मौका दिया गया. यादव को विश्व कप की टीम में शामिल करने पर डिविलियर्स ने बयान दिया है.

अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि “स्काई को टीम में देखकर खुशी हो रही है और वे राहत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सूर्या के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें बहुत पसंद करते हैं.” एबी के मुताबिक सूर्यकुमार उसी तरह से टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं, जिस तरह से वे किया करते थे. सूर्या को अभी तक वनडे क्रिकेट में सफलता नहीं मिली है, लेकिन उनके पास पूरी क्षमता है और डिविलियर्स को उम्मीद है कि एकदिवसीय मैचों में भी स्काई सफल होंगे. पूर्व अफ्रीकी दाएं हाथ के बल्लेबाज को ये भी उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में उन्हें मौका दिया जाएगा.

डिविलियर्स ने संजू सैमसन पर भी बात उन्होंने सैमसन द्वारा खेली गई साल 2018 में 45 गेंदों पर नाबाद 92 रनों की पारी को याद करते हुए कहा कि संजू ने चिन्नास्वामी के मैदान पर बेहतरीन पारी खेली थी. उनके निशाने पर हर एक बॉल थी और वे उसे स्टेडियम के बाहर मार रहे थे. विकेटकीपर बल्लेबाज के पास भी सारे शॉट्स हैं और वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि सही समय आने पर पता चल जाएगा कि सूर्या को वर्ल्ड कप में मौका देना सही है या नहीं?