साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने विश्व कप 2023 की अपनी टीम बनाई है, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी जंग में भारत को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया की तरफ से कई खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से डी विलियर्स ने अपनी टीम में 5 भारतीयों को शामिल किया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व डी विलियर्स ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को चुना है. हालांकि, इसकी दावेदारी साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर की भी थी लेकिन एबीडी ने इन दोनों को ही अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. रोहित ने इस पूरे टूर्नामेंट में 597 रन बनाए, जबकि हेड ने 6 मैच ही खेले और 329 रन बनाए.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (765 रन) भी इस टीम का हिस्सा हैं और वे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. तो वहीं मध्यक्रम में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (578 रन), भारत के श्रेयस अय्यर (530 रन), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (400 रन, 6 विकेट), टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा 16 विकेट, 142 रन) शामिल हैं.
गेंदबाज के तौर पर प्रोटियाज के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैंपा (23 विकेट), भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (24 विकेट), श्रीलंका के युवा स्टार पेसर दिलशान मधुशंका (21 विकेट) और अपने देश के फास्टर गेराल्ड कोएतजी (20 विकेट) को शामिल किया है.
एबी डी विलियर्स की विश्व कप 2023 की टूर्नामेंट की टीम:
रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, रचिन रविंद्र, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, एडम जैंपा, मोहम्मद शमी, दिलशान मधुशंका, गेराल्ड कोएतजी.