दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) और टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक दूसरे के काफी अच्छे मित्र हैं। दोनों एक साथ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए कई सीजन खेल चुके हैं। मगर अब डी विलियर्स ने कोहली को लेकर जो बयान दिया है, उससे हर कोई हैरान है। उन्होंने कहा कि जब 2011 में पहली बार वे विराट से मिले थे, तब उनके अंदर काफी घमंड और अहंकार था।
आरसीबी द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में एबी डी विलियर्स से क्रिस गेल उनकी विराट कोहली के साथ पहली मुलाकात के बारे में पूछते हैं, जिसका जवाब देते हुए एबी ने कहा, “मैं इस सवाल का जवाब पहले भी दे चुका हूं। मेरे हिसाब से, जब मैं विराट कोहली से पहली बार मिला था, तब वो थोड़े अहंकारी और घमंडी थे।”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, जब मैंने उनको थोड़ा और बेहतर तरीके से जाना और खेलते हुए देखा, तो फिर उनके लिए मेरे मन में इज्जत बढ़ गई। मैं जब पहली बार उनसे मिला था, तो वो एक तरह के बैरियर में बंधे हुए थे, लेकिन जब वो बैरियर टूटा, तो मुझे एक इंसान के तौर पर उन्हें अच्छी तरह से जानने का मौका मिला। मगर मेरा पहला इंप्रेशन ये था कि उन्हें थोड़ा जमीन पर रहना चाहिए।”
आपको बता दें कि एबी डी विलियर्स ने 2021 में आईपीएल से सन्यांस ले लिया था, जबकि क्रिस गेल भी इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे। वहीं, विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और वे अब बतौर खिलाड़ी टीम के लिए खेलते हैं।