भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि रोहित मौजूदा समय में एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनका फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा टीम को फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं. इसी टूर्नामेंट के दौरान शर्मा ने अपने वनडे करियर में 10 हजार रन भी पूरे किए. सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में वे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. डिविलियर्स रोहित के वनडे क्रिकेट के बारे में ही बात की है.
पूर्व अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया, “जिसमें उन्होंने रोहित पर बात करते हुए कहा, वे शर्मा का बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के मामले में चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब 10 हजार रन पूरे करने में वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.” डिविलियर्स के मुताबिक भारतीय कप्तान के बारे में उन्हें जो सबसे ज्यादा पसंद है, वो ये है कि बहुत कम उम्र में ही वे हमेशा लड़ने की भावना रखते थे, सामने चाहे जो भी टीम हो.
डिविलियर्स ने आगे बताया कि डरबन टेस्ट मैच के दौरान जहां पर डेल स्टेन या मोर्ने मोर्कल गेंदबाजी कर रहे थे उनके सामने रोहित निडर होकर बल्लेबाजी कर रहे थे उनके चेहरे पर कोई दवाब नहीं दिख रहा था. दाएं हाथ के बल्लेबाज के मुताबिक शर्मा का ये अंदाज उन्हें खूब पसंद आया, लेकिन उस समय ये अच्छा नहीं लगा क्योंकि रोहित की वजह से अफ्रीकी टीम मैच हार रही थी. 39 वर्षीय ने कहा, “जब वे पीछे मुड़कर देखते हैं, तो पता चलता है कि ये खिलाड़ी शुरू से ही लड़ने की क्षमता रखता था. बता दें कि इस समय रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी इस फॉर्म से भारतीय फैंस भी बहुत खुश हैं, क्योंकि अगले महीने ही वर्ल्ड कप खेला जाना है.