लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने बुधवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) दोहा में एलएलसी मास्टर्स में खेलेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 2021 पुरुष टी20 विश्व कप विजेता कप्तान फिंच ने 6 फरवरी 2023 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.
35 साल के फिंच ने टूर्नामेंट द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, “मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है और अच्छे अनुभव वाले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं.”
यह भी पढ़ें | शोएब अख्तर ने बाबर आज़म पर किया तीखा हमला, कहा ‘इंग्लिश नहीं बोल पाता, इसलिए ब्रांड नहीं बना’
फिंच के अलावा, इस लीग में इयोन मोर्गन, इरफान पठान, शोएब अख्तर, क्रिस गेल और एस श्रीसंत भी शामिल हैं. उनके अलावा अब्दुल रज्जाक और इसुरु उड़ाना भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पहली बार खेलते नज़र आएंगे.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की 2015 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास ले लिया था, लेकिन टी20 आई में टीम का नेतृत्व करना जारी रखा. उनकी अगुवाई में कंगारु टीम ने टी20 विश्व कप 2021 को अपने कब्ज़े में लिया था. हालांकि, पिछले साल घरेलू सरज़मी पर खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी कप्तानी में अपने खिताब को महफूज़ नहीं रख पाई थी. इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के टी20 प्रारूप से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें | If a kid wants to learn about technique in Test matches, he should see Virat Kohli’s 44 innings vs AUS – Mohammad Kaif
35