भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि भारतीय टीम को रोहित अपनी कप्तानी में फाइनल में जीत दिलाएंगे. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैच को लेकर चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “अगर इस विश्व कप के बारे में बात किया जाए तो बहुत कुछ अच्छा हुआ है. हर किसी को अचानक से एहसास होने लगा है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. अगर कोई 40 रन बनाता है तो उसका अधिक महत्त्व नहीं होता लेकिन रोहित के रनों का जश्न मनाया जाता है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है और 500 से अधिक रन बनाए हैं.”
चोपड़ा का कहना है कि “हर कोई कह रहा है कि कप्तान अपनी बात पर चल रहे हैं और सभी को रास्ता दिखा रहे हैं. इसके अलावा वे टीम का माहौल भी बनाते हैं. अच्छे लोग हमेशा अंतिम स्थान पर नहीं रहते और वो रोहित शर्मा हैं. लोगों को उनसे एक बार फिर उम्मीद है.”
प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक भारतीय कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी की है और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन रहा है. अब तक खेले गए 10 मैचों में 36 वर्षीय ने 55 की औसत से 550 रन बनाए हैं. ये रन उनके बल्ले से 124.15 की स्ट्राइक रेट से निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और एक शतक निकला है. तो वहीं पहले पॉवरप्ले में हिटमैन का स्ट्राइक रेट 140 का रहा है.