दिल्ली की पिच
'विराट कोहली भी नहीं जानते होंगे कि पिच कैसी होगी', पूर्व भारतीय ओपनर ने की कंगारुओं की बोलती बंद

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) जारी है। श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। इस मैच से पहले पिच को लेकर काफी बहस हुई थी और अब सोमवार से सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में शुरू होगा और इस मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बीसीसीआई पर तरह-तरह से आरोप लगा रही है।

दरअसल, बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें पिच की तस्वीर नहीं खींचने दी। अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इन सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी अभी पिच का अंदाजा नहीं होगा।

45 साल के आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं, तो विराट कोहली भी नहीं जानते होंगे कि पिच कैसी होगी और न ही मैं जानता हूं। कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) कि पिच ने पिछले कुछ वर्षों में हमें सिखाया है कि यह उस तरह का व्यवहार नहीं करेगा जैसा आप भविष्यवाणी करते हैं। मैंने पिच की एक फोटो देखी, और मुझे लगा कि यह थोड़ा सूखा है, यहां टर्न जरूर होगी, लेकिन अत्यधिक नहीं।

उन्होंने आगे कहा, ” हालांकि, समय के साथ पिच जरूर बदलगी। अगर बल्लेबाज यहां खुद को साबित करते हैं, तो मैच को कम से कम 4 दिनों तक चलना चाहिए।”

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बदले तेवर – VIDEO

YouTube video
विराट कोहली की उम्र कितनी है?

34 वर्ष

Leave a comment