भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 9 फरवरी से चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि इस अहम श्रृंखला में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह केएस भारत (KS Bharat) को मौका देना चाहिए, क्योंकि वे बल्लेबाजी करने में तो सक्षम हैं ही साथ में रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों की स्पिन होती गेंदों को विकेट के पीछे लपक सकते हैं।
45 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “अगर आपको एक बेहतर विकेटकीपर की जरूरत है, तो केएस भरत। वहीं, अगर आपको एक विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, क्योंकि हमारे पास शीर्ष क्रम में लेफ्टी नहीं है, तो मैं कहूंगा कि हम ईशान किशन कह सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “व्यक्तिगत रूप से मैं भरत को प्राथमिकता देना चाहूंगा, क्योंकि वे टेस्ट में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं और हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो विकेट के पीछे रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी को संभालने में सक्षम हो।”
गौरतलब है कि केएस भरत ने भारत ए के लिए नियमित रूप से प्रदर्शन किया है। प्रथम श्रेणी के मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 47.95 है। वह टेस्ट टीम में लंबे समय तक ऋषभ पंत के बैकअप रहे थे। नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान ऋद्धिमान साहा ने चोट के चलते कीपिंग नहीं की थी, तब भरत ने अपने विकेटकीपिंग कौशल से सभी को प्रभावित किया था।