Quinton de Kock
क्विंटन डी कॉक के सन्यास पर आकाश चोपड़ा ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर उठाए सवाल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. विश्व कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock)ने वनडे क्रिकेट से अलविदा कह दिया है. अफ्रीकी खिलाड़ी के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई, क्योंकि इस प्लेयर ने 30 साल की उम्र में ही 50 ओवर के फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है. इससे पहले डी कॉक टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले चुके हैं. अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज के सन्यास पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रतिक्रिया दी है.

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स वनडे से सन्यास के वापस आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ क्विंटन एकदिवसीय क्रिकेट को टाटा बाय-बाय कह रहे हैं. हालांकि स्टोक्स भी शायद विश्व कप के लिए ही वापस आए हैं. आकाश का मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बिग बैश लीग में खेलने के लिए 50 ओवर के प्रारूप को अलविदा कहा है. इसका मतलब ये है कि जब दक्षिण अफ्रीका भारत आएगा, तो वे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.”

पूर्व सलामी बल्लेबाज के मुताबिक इससे पहले भी कई खिलाड़ी इस प्रारूप से सन्यास ले चुके हैं और भविष्य में भी तमाम खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं क्योंकि इससे पहले ही ये प्रस्ताव पेश किया जा चुका है कि जिस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. उसी साल एकदिवसीय द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए, बाकी के साल टी-20 और टेस्ट क्रिकेट खेला जाना चाहिए. ऐसे में कई खिलाड़ी इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं. बता दें कि 30 वर्षीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 141 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.6 की औसत से 17 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 5977 रन बनाए हैं.