Aakash Chopra
WI VS IND: रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देना आकाश चोपड़ा को नहीं आया पसन्द

भारत और वेस्टइंडीज (India vs Westindies) के बीच फ्लोरिडा में खेले गए 5वें टी-20 मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले कैरेबियन गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

शेफर्ड की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी मुकाबले पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “रोमारियो को मैन आफ द मैच चुना गया, लेकिन उनकी राय में ब्रैंडन इसके असली हकदार थे, क्योंकि भारतीय टीम ने एक अच्छा स्कोर बनाया था, वो भी ऐसी पिच पर जब गेंद टर्न हो रही थी और उसका सबूत हमें विंडीज के गेंदबाजों ने दिया। उनके स्पिन गेंदबाजों ने 8 ओवर में मात्र 49 रन दिए, इससे यह पता चलता है कि पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद मौजूद थी।”

कैरेबियन सलामी बल्लेबाज पर बात करते हुए चोपड़ा ने आगे कहा, “उनका फॉर्म हाल के समय में कुछ ज्यादा सही नहीं रहा है, लेकिन इस मैच में किंग ने शानदार बल्लेबाजी की। आकाश का मानना है कि वे उन्हें टी-20 क्रिकेट से ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट के बल्लेबाज के रूप में देखते हैं, लेकिन 5वें टी-20 में जिस तरीके से उन्होंने क्लीन हीटिंग की और अपनी टीम को मैच जिताया वो सराहनीय है।”