दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) अपनी आक्रामक और कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कैलिस ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2014 में खेला था. जैक्स कैलिस अब 47 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले की धार अभी भी कम नहीं हुई है. इसका बड़ा उदाहरण यूएस मास्टर्स टी10 लीग में उनकी आक्रामक पारी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर चढ़ा रिंकू सिंह का खुमार – VIDEO
Also Read: | Watch: Bangladesh’s Mohammad Naim walks on fire as part of preparation for Asia Cup
अमेरिकन टी10 लीग में कैलिफोर्निया नाइट्स और टेक्सास चार्जर्स के बीच मैच हुआ. वहीं, कैलिस ने तूफानी पारी खेलनी शुरू की. मिलिंग कुमार ने उनका भरपूर साथ दिया.
47 वर्षीय जैक्स कैलिस ने 31 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. कैलिस का स्ट्राइक रेट 206.45 रहा. जैक्स ने मिलिंद के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी बनाई. मिलिंद कुमार ने 28 गेंदों पर 76 रन बनाए. कुमार ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. मिलिंद और कैलिस के बीच इस साझेदारी से कैलिफोर्निया को 158 रन बनाने में मदद मिली.
टेक्सास चार्जर्स ने कैलिफोर्निया के आक्रमण के आगे घुटने टेक दिए, टी20 मैच में टेक्सास 8 विकेट पर 110 रन ही बना सकी. टेक्सास के लिए मुख्तार अहमदम ने 33, बेन डेक ने 18 और उपल थरंगा ने 27 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका. कैलिफोर्निया के एशले नर्स ने 3 विकेट लिए. लीग में कैलिफोर्निया की यह पहली जीत है.
Also Read: | World Cup 2023: डी विलियर्स ने की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इन 4 टीमों की भविष्यवाणी