वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम गुरुवार को पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और स्थानीय अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार सुरक्षा के आधार पर न्यूजीलैंड द्वारा छोड़े गए दौरे की कड़वी यादें खत्म हो जाएंगी.
विंडीज टीम तीन टी20 आई और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. सभी मैच कराची में खेले जाएंगे. पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि 26 सदस्यीय एस्कॉर्ट टीम गुरुवार को कराची गई और विंडीज़ टीम होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच है.
रिपोर्ट के अनुसार कराची पुलिस के 13 वरिष्ठ अधिकारियों, 315 गैर सरकारी संगठन, 3,822 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 50 महिला पुलिसकर्मी, रैपिड रिस्पांस फोर्स के 500 कर्मी और विशेष सुरक्षा इकाई के 889 कमांडो सहित कुल 46 डीएसपी, कराची ट्रैफिक पुलिस के साथ नेशनल स्टेडियम, मार्गों, अभ्यास मैदानों, पार्किंग क्षेत्रों, होटलों और अन्य क्षेत्रों में मैचों के दौरान वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा में लगाए जाएंगे.
विशेष शाखा के कर्मियों को सादे कपड़ों में नेशनल स्टेडियम और होटलों में तैनात किया जाएगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष हथियार के साथ टीम तैयार रहेगी.