IPL Trophy
4 मुकाबले, 3 स्पॉट और 6 टीमें, समझिए प्लेऑफ की पूरी समीकरण

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 66वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि राजस्थान की उम्मीदें अभी बाकि हैं। आरआर अंक तालिका में मुंबई इंडियंस (MI) को पछाड़कर 5वें पायदान पर पहुंच गई है।

हालांकि, गुलाबी जर्सी वाली टीम को अब अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। राजस्थान के अलावा अभी चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना हैं। चलिए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए किस टीम को क्या तिकड़म लगानी होगी –

चेन्नई सुपर किंग्स – सीएसके फ़िलहाल अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए आज दिल्ली को हराना होगा। या फिर पीली जर्सी वाली टीम उम्मीद करेगी कि लखनऊ, बैंगलोर और मुंबई में से कोई एक टीम अपना अगला मैच हार जाए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स – लखनऊ कि टीम भी अगर कोलकाता के खिलाफ अपना मैच जीत जीत जाती है, तो वो सीधा प्लेऑफ में जगह पा लेंगे। अगर वे ये मैच हार जाते हैं, तो लखनऊ और मुंबई में से किसी एक के हारने की कामना करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए हर हाल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा। या फिर उनकी हार का अंतर 5 रन से अधिक नहीं होगा चाहिए। साथ ही मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच हारना होगा।

राजस्थान रॉयल – राजस्थान रॉयल्स लीग स्टेज के अपने सभी मैच खेल चुकी है और उनके 14 अंक हैं। ऐसे में अब वे दुआ करेंगे कि मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच हार जाए और आरसीबी को गुजरात 5 से अधिक रन के अंतर से हरा दे।

मुंबई इंडियंस – मुंबई इंडियन को चाहिए कि वे केकेआर के खिलाफ अपना अगला मैच जीत जाए और आरसीबी को गुजरात के खिलाफ हार झेलनी पड़े।

कोलकाता नाइट राइडर्स – केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने कि गुंजाईश बेहद कम है। उन्हें मुंबई के खिलाफ 105 से अधिक रनों के अंतर से जीत हासिल करने होगी। और आरसीबी की हार की कामना करनी होगी।

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video