ab de villiers
हार्दिक नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का सफल कप्तान - डी विलियर्स का बयान

दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 17 फरवरी, 1984 को प्रीटोरिया में हुआ था. इस ख़ास दिन के मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें – एबी डी विलियर्स ने IPL को बताया विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग, भारतीय प्लेयर्स के विदेशी लीग में नहीं खेलने को ठहराया जायज

बहरहाल, आज हम एबी की उन दस बातों का ज़िक्र करेंगे, जिनसे कई लोग आज भी अनजान हैं. आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी ‘खीरे-ककड़ी की तरह काटना’, जिसका मतलब है कि अंधाधुंध मार काट करना. बस यही काम डी विलियर्स गेंदबाजों के साथ किया करते हैं. वे 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कई टी20 लीग्स में उनके बल्ले ने जमकर रन उगले हैं.

क्रिकेट इतिहास के सबसे आक्रामक और सबसे खतरनाक बल्लेबाज डी विलियर्स, जिन्हें फैंस प्यार से एबीडी भी बुलाते हैं, दक्षिण अफ़्रीकी टीम में उनकी भरपाई कर पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं.

यह भी पढ़ें – Watch: Indian players give a guard of honour to Cheteshwar Pujara on his 100th Test appearance

डी विलियर्स न सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि सही मायने में एक स्पोर्ट्स पर्सन भी हैं. इतना ही नहीं, वे क्रिकेट के अलावा रग्बी, हॉकी, फुटबॉल समेत कई अन्य खेलों में भी अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं.

फिलहाल, एक नज़र एबी की उन 10 बातों पर, जिनसे ज़्यादातर फैंस हैं अनजान –

  • डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम में चुने गए थे.
  • उन्होंने देश की जूनियर फुटबॉल टीम को भी अपनी सेवाएं दी हैं.
  • एबी देश की जूनियर रग्बी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
  • इसके अलावा मिस्टर 360 डिग्री दक्षिण अफ्रीका की जूनियर डेविस कप टेनिस टीम के भी सदस्य रहे.
  • उनके नाम 6 स्कूल तैराकी रिकॉर्ड दर्ज हैं.
  • एबीडी जूनियर लेवल के दक्षिण अफ्रीकी 100 मीटर के सबसे तेज धावक भी रहे.
  • डी विलियर्स एक बेहतरीन गोल्फर भी हैं.
  • वे अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन भी रह चुके हैं.
  • उन्होंने नेल्सन मंडेला से साइंस प्रोजेक्ट के लिए मेडल जीता था.
  • उनके नाम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन और करियर की शुरूआत के बाद लगातार सबसे ज्यादा 98 टेस्ट मैच खेलने का कीर्तिमान दर्ज है.
एबी डी विलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?

47

Leave a comment