varun crictoday
'वरुण चक्रवर्ती जैसे मिस्ट्री गेंदबाजों को पाकिस्तान के बच्चे गलियों में हर रोज खेलते हैं'

IND v PAK: भारतीय फैंस ने शोएब मलिक को ‘जीजा’ कहकर बुलाया, वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान एक दिलचस्प मामला भी देखने को मिला. दरअसल, पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शोएब मलिक को बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शोएब, जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो इस दौरान भारतीय प्रशंसक उनको जीजाजी कहकर बुलाने लगे. इसके बाद शोएब ने भी पीछे मुड़कर मुस्कुराकर जवाब दिया. इसके बाद वे फील्डिंग में बिजी हो गए. शोएब की इस वीडियो पर उनकी पत्नी सानिया मिर्जा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

IND v PAK: शमी को बुरा-भला कहने वालों को सहवाग और इरफान ने दिया करारा जवाब

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण के मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी. विराट सेना की इस हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को कोस रहे हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी कड़ी आलोचना हो रही है और प्रसशंक उनके खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. इस बीच कई भारतीय क्रिकेट दिग्गज शमी के बचाव में उतर आए हैं. उनमें वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान, जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

शोएब अख्तर ने की शाहीन अफरीदी की तारीफ, भारत के 3 बल्लेबाजों को किया था आउट

पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने हमवतन स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा है कि शाहीन की सिर्फ दो गेंद खेलते समय भारतीय बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आया.

‘वरुण चक्रवर्ती जैसे मिस्ट्री गेंदबाजों को पाकिस्तान के बच्चे गलियों में हर रोज खेलते हैं’

वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट ने भारतीय स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि वरुण, जैसे मिस्ट्री गेंदबाजों को पाकिस्तान के बच्चे गलियों में हर रोज खेलते हैं.

ICC T20 World Cup 2021: अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स:

Leave a comment