कई अच्छी खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नहीं हैं और इसकी वजह उनकी ख़राब फिटनेस से लेकर, सेलेक्टर्स की कसौटी पर खरा न उतरने तक है- यहां तक कि कुछ तो विश्व कप के बिल्कुल करीब रिटायर हो गईं। सच ये है कि ये इलेवन, इतनी संतुलित है कि खेल रही किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है :
डियांड्रा डॉटिन : 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विश्व टी20 मैच के दौरान टी20 ई में शतक बनाने वाली पहली महिला- अविश्वसनीय 38 गेंदों का शतक, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के थे। 2009 विश्व ट्वेंटी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 22 गेंदों में अर्धशतक, जो तब टी20ई में सबसे तेज था। तेज गेंदबाज भी हैं पर वेस्टइंडीज ने नहीं चुना।
लिजेल ली (विकेटकीपर) : दक्षिण अफ्रीका की आक्रामक बल्लेबाज़, जो शुरू में ओपनर थी पर बाद में मध्य क्रम में आ गई। 2014 में बांग्लादेश में विश्व टी20 में, पाकिस्तान के विरुद्ध, अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास में, अब तक की सबसे बड़ी अपराजित साझेदारी की- निकेर्क के साथ 163 रन।
एस मेघना : भारत की बल्लेबाज जो बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में थी। इस बार अभाग्यशाली रही कि टीम में न आ सकी। 17 टी20 में स्ट्राइक रेट 100+ है और काम की क्रिकेटर हैं।
डेन वैन निकेर्क (कप्तान) : दक्षिण अफ्रीका ने नियमित कप्तान निकेर्क को सनसनीखेज तरीके से विश्व कप टीम से बाहर किया। वजह- क्रिकेट साउथ अफ्रीका के फिटनेस स्टैंडर्ड के हिसाब से 2 किमी भागने थे 9 मिनट 30 सेकंड के अंदर और निकेर्क ने कट-ऑफ से 18 सेकंड ज्यादा लिए। रिकॉर्ड- 194 मैच, टी20 इंटरनेशनल में 1,500+ रन और 50+ विकेट।
एमी सैटरथवेट : न्यूजीलैंड की क्रिकेटर जो उप-कप्तान भी रही है। दिसंबर 2017 में, आईसीसी महिला ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। सितंबर 2020 में, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध, अपना 100वां टी20ई खेला। कमाल की क्रिकेटर पर सेलेक्टर्स का इशारा था तो रिटायर हो गई।
मिग्नॉन डु प्रीज़ : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जो कप्तान भी रही। दाएं हाथ की बल्लेबाज और जरूरत में विकेटकीपर भी- 17 साल की उम्र में जनवरी 2007 में सीनियर टीम में आ गई थी। ढेरों रिकॉर्ड हैं उनके नाम पर। इशारा मिला तो दिसंबर 2022 में, टी20ई से रिटायर हो गई लेकिन टी20 लीग खेल रही हैं।
फरगना हक : बांग्लादेशी क्रिकेटर- दाएं हाथ की बल्लेबाज जो अक्टूबर 2018 में, वेस्टइंडीज में विश्व ट्वेंटी-20 टीम में थी। तब से खेल रही है- महिला वनडे में 1,000 रन बनाने वाली बांग्लादेश की पहली बल्लेबाज।इस बार सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया।
स्नेह राणा : भारतीय क्रिकेटर, दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज और बल्लेबाज जो जून 2021 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट से टीम में आई। बर्मिंघम, इंग्लैंड में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में टीम थी पर हाल के कम स्कोर भारी पड़ गए।
लेह कास्पेरेक : स्कॉटिश क्रिकेटर जो न्यूजीलैंड टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलती है। फरवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में, तीन ओवरों में 4/7 के आंकड़े दर्ज किए और उसके बाद कई अच्छे प्रदर्शन किए। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कमाल की गेंदबाज पर इस बार सेलेक्टर्स की पसंद न बन पाई।
अमांडा जेड-वेलिंगटन : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करती है। 2016 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों रूपों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। मई 2022 में, बर्मिंघम, इंग्लैंड में राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम में थी पर इस बार मौका नहीं दिया।
तुमी सेखुखुने: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जो दाएं हाथ की तेज-मध्यम गेंदबाज हैं और सितंबर 2018 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है। बर्मिंघम, इंग्लैंड में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में टीम में थी पर बाद में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उसके बाद से सेलेक्टर्स का विश्वास नहीं बन पा रहा है।