आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल 7 जून से भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण है, जहां भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इसके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. डब्ल्यूटीसी के पिछले संस्करण के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम उस शिकस्त को भुलाकर आगे के क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने की कोशिश करेगी. इससे पहले आइये जानते हैं प्रतिष्ठित मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम बातें-
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. यह खिताबी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.
यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज
टीवी पर लाइव कैसे देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच का सीधा प्रसारण भारत में ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के जरिए टीवी पर किया जाएगा. यहां आप अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर होगा, जिससे आप मोबाइल पर मैच को लाइव देख सकेंगे.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़?
इंग्लैंड में इन दिनों आमतौर पर बारिश और ठंड का मौसम रहता है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में इस मैच के लिए खराब मौसम को देखते हुए एक रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है. मैच दोपहर भारतीय समययानुसार 3 बजे से शुरू होगा.
केनिंग्टन ओवल मैदान की पिच की रिपोर्ट
इतिहास कहता है कि यह मैदान बल्लेबाजों को बहुत कुछ तोहफा देता है. बल्लेबाज आसानी से बड़ा स्कोर बना सकते हैं. इंग्लैंड के 903 और ऑस्ट्रेलिया के 701 के साथ, ओवल मैदान में टीम के बहुत सारे उच्च स्कोर हैं. हालांकि, अब समीकरण बदल गया है. पहली पारी में पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श होती है और इस प्रकार ओवल क्रिकेट मैदान में टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर उच्च स्कोर के लिए बल्लेबाजी करना चुनती है. तेज गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है, लेकिन पिछले कुछ समय में तीसरी और चौथी पारी में स्थिति में सुधार हुआ है. वहीं, यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी काफी मददगार है.
यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery
क्या हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश?
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पेट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड/ टॉड मर्फी.
दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड –
खेले गए मैच : 105
भारत जीता : 32
ऑस्ट्रेलिया जीता : 44
टाई : 1
ड्रॉ : 28
पहली बार खेला गया : नवंबर 1947
आखिरी बार खेला गया : मार्च 2023
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
भारतीय टीम इस प्रकार है – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है – पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.