विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत देशी और विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच 4 मार्च को शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान में होने जा रही है। आईपीएल की तरह इस लीग में भी मुंबई से क्रिकेट प्रेमियों को बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन गुजरात ने भी पहला खिताब अपनी झोली में डालने के लिए महंगे खिलाड़ियों को अपनी टोली में शामिल किया है। दोनों टीमों की कप्तान बेस्ट-11 के साथ मैदान में उतरने के लिए पसीना बहा रही हैं। इस शुरुआती मुकाबले से ही खिलाड़ियों के बीच खुद को बेहतर साबित करने की जंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ता है और कैसे अपना दबदबा बनाता है, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। हम दोनों टीमों के 5-5 अहम खिलाड़ियों की प्लेयर्स बैटल लेकर आए हैं, जिनके बीच मैदान में कड़ी टक्कर देखी जा सकती है।
हरमनप्रीत कौर बनाम बेथ मूनी
हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई है तो बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स की। ऐसे में दोनों कप्तानों के बीच जीत के साथ लीग का आगाज करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यही वजह है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। हरमनप्रीत दाएं हाथ की बल्लेबाज व ऑफब्रेक गेंदबाज हैं। उन्हें 151 टी-20 मैच खेलने का बड़ा अनुभव है, जो टीम के बहुत काम आने वाला है। उनकी बल्लेबाजी देखें तो उन्होंने 28 के औसत से 3058 रन बनाए हैं। इसका मतलब है कि वह करीब-करीब हर मौकों पर टीम में अपना योगदान देकर गई हैं। उन्होंने टी-20 में एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। यही नहीं, मिडिल ओवर्स में जरूरत पड़ने पर वह स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं, जिसमें अब तक उन्होंने 32 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बेथ मूनी दाएं हाथ की बल्लेबाज व विकेटकीपर हैं, जो गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने उतर सकती हैं। यह बल्लेबाज पावर प्ले में ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 83 मैच में 40 के औसत और करीब 125 के स्ट्राइक रेट से 2350 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक हैं। विकेट के पीछे चील जैसी पैनी निगाह लेकर खड़ी रहने वाली गुजरात की कप्तान अपने करियर में अब तक 39 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुकी हैं। इसमें 37 कैच और 2 स्टम्पिंग भी हैं। कुल मिलाकर दोनों कप्तानों के आंकड़े एक-दूसरे के खिलाफ बराबरी से होने वाली जंग का ऐलान करते हैं और ये दर्शाते हैं कि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली हैं।
नेटली सीवर ब्रंट बनाम एश्ले गार्डनर
इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों के बीच बेस्ट ऑलराउंडर की जंग देखी जा सकती है। इंग्लैंड की नेटली सीवर ब्रंट को मुंबई ने जहां 3.20 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर खरीदा है, वहीं गुजरात ने एश्ले गार्डनर को भी इतने ही दाम पर लिया है। नेटली दाएं हाथ की बल्लेबाज व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 108 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी औसत करीब 27 और स्ट्राइक रेट 115 का है। उन्होंने कुल 2175 रन बनाए हैं, जिसमें 12 पचासे शामिल हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी कई झंडे गाड़े हैं। उन्होंने 6.47 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 2 बार एक पारी में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजना भी शामिल है। उधर, गुजरात की एश्ले गार्डनर को देखें तो वह दाएं हाथ की बल्लेबाज संग ऑफब्रेकर हैं। उन्होंने 73 मैच में 28 के औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 1176 रन बनाए हैं। एश्ले अब तक 6 पचासे भी लगा चुकी हैं। उनकी गेंदबाजी के आंकड़ों पर गौर करें तो वह 53 विकेट भी झटक चुकी हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/12 है। जिस तरह से इनके आंकड़े नजर आ रहे हैं, उस लिहाज से संभावना है कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी सामने आ सकते हैं।
अमिलिया केर बनाम हरलीन देओल
न्यूजीलैंड की अमिलिया केर और भारत की हरलीन देओल मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम को मुश्किलों से उबारने में सक्षम हैं। दोनों ही ऑलराउंडर हैं। अमिलिया जहां दाएं हाथ की बल्लेबाज व लेग ब्रेक गेंदबाज हैं तो वहीं हरलीन देओल दाएं हाथ की बल्लेबाज व ऑफब्रेकर हैं। कीवी बल्लेबाज ने अब तक 59 टी-20 मैचों में करीब 23 के औसत और 108 के स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए हैं, जिसमें एक पचासा भी है। गेंदबाजी भी उनकी कहीं से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने जितने मैच खेले हैं, लगभग उतने ही यानी 58 विकेट लिए हैं। खास बात है कि उन्हें भारत से 10 मैच खेलने का भी अनुभव है, जो इस लीग में उनके काम आने वाला है। हरलीन देओल को देखें तो उन्होंने 22 मैच की 16 पारियों में 245 रन बनाए हैं, जिसमें 17.50 का औसत और 89 का स्ट्राइक रेट रहा है। वह कभी-कभार गेंदबाजी भी कर सकती हैं। उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं।
पूजा वस्त्राकर बनाम एनाबेल सदरलैंड
1.90 करोड़ रुपये में खरीदी गईं भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर मुंबई के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं। उन्होंने 47 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 6.14 के इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट लिए हैं। निचले क्रम में आकर पूजा बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर एक अच्छी फिनिशर भी हैं। उन्होंने अब तक कुल 261 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 37 रन उनका उच्च स्कोर है। उधर, एनाबेल भी मीडियम फास्ट बॉलर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी में तो कोई कीर्तिमान नहीं बनाया लेकिन 16 मैच में 7 खिलाड़ियों को जरूर चलता किया। मध्य या निचले क्रम में आने की वजह से वह 5 पारियां ही खेल पाई हैं, जिसमें 33 रन बनाए हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए मैदान पर जद्दोजहद करती नजर आएंगी।
साइका इशाक बनाम तनुजा कंवर
घरेलू स्तर की इन दोनों गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही गेंदबाजों ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। हालांकि, दोनों ही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगी। साइका इशाक स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं, जिन्होंने बीते दिनों घरेलू मैचों में अच्छी गेंदबाजी की। वहीं, तनुजा स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। उनका भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने बीते दिनों मेघालय की खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए 6 विकेट लिए थे।
WPL में गुजराती गर्ल्स का गूंजेगा बिगुल – VIDEO
स्मृति मंधाना।