england cricket team with ben stokes
बड़े और स्टार खिलाड़ियों के साथ तैयार दिख रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इस बार भी कुछ करने का जुनून नजर आ रहा है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन होने जा रहा है, जिसका काउंट डाउन शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 टीमें एक खिताब को लेकर जी-जान से लड़ने जा रही हैं, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लिश टीम भी अपने पूरे दमखम के साथ तैयार है। 2019 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली इंग्लिश टीम इस बार भी हॉट फेवरेट नजर आ रही है।

बड़े और स्टार खिलाड़ियों के साथ तैयार दिख रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इस बार भी कुछ करने का जुनून नजर आ रहा है। जोस बटलर अपनी अगुवायी में टीम में भरपूर जोश भर रहे हैं। जिनके पास बैटिंग से लेकर बॉलिंग और ऑलराउंडर्स की भी फौज है, जो उनकी टीम को बहुत ही घातक बना रही है। तो चलिए इस आर्टिकल में टीम वर्ल्ड कप को लेकर इंग्लिश टीम का करते हैं विश्लेषण…

मैच विनर प्लेयर्स इंग्लैंड की है सबसे बड़ी ताकत

वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा दौर की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम धीरे-धीरे पावर हाउस बनती जा रही है। फिलहाल टीम वनडे वर्ल्ड कप के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने पास रखे हुए हैं। जिसमें सबसे बड़ी खासियत टीम के पास एक से एक मैच विनर्स खिलाड़ी हैं। इंग्लिश ब्रिगेड में कप्तान जोस बटलर से लेकर जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड जैसे ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले दम पर टीम के लिए मैच विनर की भूमिका अदा करने का माद्दा रखते हैं। टीम की यही क्वालिटी उनकी टीम को इस वर्ल्ड कप में भी सबसे खतरनाक बनाती है।

बॉलिंग में अनुभव की कमी कर सकती है बेडा गर्क

बैटिंग हो या ऑलराउंडर्स इस टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है। एक नजर में टीम को देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि इस टीम को हराना बहुत ही मुश्किल होने वाला है, जिन्हें खिताब जीतने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन जैसे ही उनकी बॉलिंग अटैक पर नजर डाले तो इसमें खामी नजर आती है। टीम की गेंदबाजी में आदिल रशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, डेविड विली, रिज टॉपली जैसे गेंदबाज हैं। लेकिन इस गेंदबाजी में अनुभव की कमी साफ दिख रही है। वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी में आपको अनुभव होना बहुत ही जरूरी बन जाता है, जो मुश्किल हालात में दबाव को झेल सके, लेकिन यहां बॉलिंग में अनुभवहीनता टीम को नुकसान पहुंचा सकती है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

जोस बटलर- इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में बहुत ही खास होंगे। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को कईं बार मुश्किल से उबारा है। वो पिछले कुछ वक्त से कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। जोस बटलर ने इस साल 9 वनडे मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 64 की औसत से 512 रन बनाए हैं।

बेन स्टोक्स- इंग्लिश क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में बुलंद हौंसलों के साथ तैयार है, क्योंकि टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संन्यास ले लौट आए हैं। बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड काफी मजबूत बन गई है। इस बल्लेबाज ने वापसी के बाद अब तक खेले 3 मैचों में ही 78.33 की औसत से 235 रन बनाए हैं। जिसमें 182 रन की पारी शामिल है।

मार्क वुड- आईपीएल में कुछ ही मैचों में अपनी गेंदबाजी से खास छाप छोड़ने वाले मार्क वुड इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में बड़े खतरनाक हो सकते हैं। मार्क वुड ने अपनी रफ्तार और स्विंग के दम पर भारत की पिचों पर आईपीएल में दम दिखाया था। उन्होंने 2023 में केवल 2 मैच ही खेले हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी में अब काफी सुधार दिखायी दे रहा है।

Verdict

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पिछले कुछ सालों में खेल पूरी तरह से बदल चुका है। इस टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से खेलने की शैली में ऐसा बदलाव किया है कि ये टीम बहुत ही खतरनाक बन चुकी है। इंग्लिश टीम में हर कोई अपनी स्ट्राइक रेट का महत्व समझ रहा है। जहां तेजी से रन बनाने की कोशिश होती है। टीम को सबसे ज्यादा संतुलन उनके पास मौजूद ऑलराउंडर्स दे रहे हैं, जिसमें बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, डेविड विली हैं। इन सभी खिलाड़ियों में बॉलिंग के साथ ही बैटिंग में कुछ करने की क्षमता है। ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के लिए सबसे अहम कड़ी होते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस बार लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाए तो बिल्कुल भी हैरान होने वाली बात नहीं होगी।

इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 का फुल शेड्यूल

तारीख             मैच    वेन्यू
5 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडअहमदाबाद
10 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशधर्मशाला
15 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानदिल्ली
21 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकामुंबई
26 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम श्रीलंकाबैंगलुरू
29 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम भारतलखनऊ
4 नवंबरइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाअहमदाबाद
8 नवंबरइंग्लैंड बनाम नीदरलैंडपुणे
11 नवंबरइंग्लैंड बनाम पाकिस्तानकोलकाता

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड का अस्थायी फुल स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स