indian cricket team
साल 2023 में खेले जाने वाले 8 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट

2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट्स देखने को मिलने वाले हैं. 2022 के एक रोमांचक सफर के बाद फैंस इस वर्ष भी क्रिकेट का लुत्फ़ उठा सकेंगे. आज हम जानेंगे, साल 2023 में खेली जाने वाली सबसे बड़ी 8 क्रिकेट सीरीज के बारे में, जिनसे प्रशंसकों का खूब मनोरंजन होगा. कौन-कौन सी सीरीज हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं-

आईसीसी विश्व कप 2023 – इस साल का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ 50-50 ओवर का आईसीसी विश्व कप भारत में खेला जाएगा. 1987, 1996 और 2011 के आयोजनों की सह-मेजबानी करने के बाद पहली बार भारत पूरी तरह से वनडे विश्व कप को होस्ट करेगा. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होगा. हालांकि, अभी तक इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है. वनडे विश्व कप के आगामी सीजन को लेकर फैंस में काफी उत्साह नज़र आ रहा है. भारत में पिछला एकदिवसीय वर्ल्ड कप साल 2011 में खेला गया था, जिसका खिताब मेजबानों ने जीता था. भारत ने खिताबी मैच में श्रीलंका को हराया था.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 – आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन प्रगति पर है. इसका फाइनल मुकाबला इस साल लंदन में खेला जा सकता है. आईसीसी ने अभी तक इसके आयोजन की तारीख का ऐलान नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीकी की टीमें फाइनल में खेलने के लिए दावेदार हैं. प्रतियोगिता का पिछला फाइनल लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित मैदान पर खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी.

एशिया कप 2023 – इस साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने की उम्मीद है, जो एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाएगा. अभी इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है. टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पिछला एशिया कप साल 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था, जिसको श्रीलंका ने अपने कब्ज़े में लिया था. उन्होंने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया था. यह संस्करण टी20 आई प्रारूप में खेला गया था.

यह भी पढ़ें – 2022 निकल गया और 2023 के साथ क्रिकेट के किस भविष्य की तैयारी करनी है?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 – विश्व की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग का आयोजन इस साल मार्च से जून तक भारत में होने की उम्मीद जताई जा रही है. आईपीएल के 16वें संस्करण की मिनी नीलामी पिछले महीने 23 दिसंबर को केरल राज्य के कोच्चि शहर में हुई, जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इस दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. बाएं हाथ के पेसर को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये में खरीदा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 16.25 रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसा बरसने के बाद आईपीएल 2023 में भी धमाल मचने की पूरी उम्मीद है.

महिला आईपीएल 2023 – पिछले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना बैठक में महिला आईपीएल पर आधिकारिक मुहर लग गई थी. इस लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में आयोजित होने की उम्मीद है. लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था और अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. मुंबई में एजीएम की 91वीं बैठक में महिला आईपीएल पर फैसला लिया गया.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आयोजन इस साल फरवरी और मार्च के बीच होगा. इसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी दी थी. दिलचस्प बात यह भी है कि कंगारुओं ने टीम इंडिया के खिलाफ भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यह भी सच है कि हमेशा की तरह इस बार भी भारत में टर्निंग पिचों से नाथन ल्योन, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल, जैसे स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा श्रृंखला में कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन, जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से भी बहुत अहम होगी.

एशेज सीरीज 2023 – इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पुरानी और सबसे बड़ी टेस्ट प्रतिद्वंद्विता इस साल वापसी करने जा रही है. पांच टेस्ट मुकाबलों की इस सीरीज का पहला मैच 16 से 20 जून तक एजबेस्टन में खेला जाएगा, जो भारतीय समय के मुताबिक दिन के ढाई बजे शुरू होगा. इस बार इस सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में एशेज सबसे ऐतिहासिक सीरीज है. इसे सबसे प्रतिष्ठित भी माना जाता है. यह पिछले 140 साल से लगातार जारी है. पहली एशेज सीरीज का आयोजन 1882-83 में इंग्लैंड में हुआ था.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 – आईसीसी महिला टी20 वर्ड कप का आठवां संस्करण 10 फरवरी से शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका इस बार प्रमुख आयोजन की मेजबानी करेगा. मेग लैनिंग, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एलिस पेरी, एलिसा हीली, जैसे महिला सितारों से भरी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने छठे खिताब को हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. खासकर भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अभी तक 5 बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है.

वीडियो – नए साल में विराट धवस्त करेंगे 5 महा रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 कहां खेला जाएगा?

भारत में

Leave a comment

Cancel reply