साल 2022 अलविदा कह चुका है। क्रिकेट के लिए ये वर्ष बहुत ही जबरदस्त और रोमांचक साबित हुआ। इस दौरान कई बेहतरीन मैच, जबरदस्त प्रदर्शन और युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज देखने को मिली।
2022 में इन 6 यंग टैलेंट ने डाला जबरदस्त इम्पेक्ट
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में ऐसे कई टैलेंट देखने को मिले, जो आने वाले समय में सुपरस्टार बनकर सामने आ सकते हैं। इस साल कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने खूब प्रभाव छोड़ा, इनमें से ही आपको आज बताते हैं 2022 के यंग टैलेंट, जिन्होंने ऊंचाईयों को हासिल किया। तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं, वो प्रतिभा के धनी, जिन्होंने छोड़ी गहरी छाप-
अर्शदीप सिंह (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल तेज गेंदबाजी प्रतिभा को लेकर काफी शानदार रहा। इस साल टीम को कुछ ऐसे भरोसेमंद युवा गेंदबाज मिले, जो आने वाले सालों में टीम को लंबे समय तक लीड कर सकते हैं, जिसमें एक नाम पंजाब के अर्शदीप सिंह का रहा। इस युवा गेंदबाज को इसी साल टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपने आपको खूब साबित किया। 23 वर्षीय इस गेंदबाज ने इस साल खेले 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.17 की इकॉनोमी से 33 विकेट झटके। टी20 विश्व कप में वो टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
यह भी पढ़ें – साल 2023 में खेले जाने वाले 8 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट
उमरान मलिक (भारत)
दुनियाभर में एक से एक रफ्तार के शहंशाह देखने को मिलती है, जिनकी गेंदबाजी गति बल्लेबाजों को हैरान तक कर देती है। इसी तरह के गेंदबाज की भारतीय टीम को भी जरूरत थी, जो इस साल पूरी हो गई। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस कमी को पूरा कर दिया है। आईपीएल के मंच से अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े दिग्गजों को परेशान करने वाले उमरान को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका इसी साल मिल गया। उन्होंने भारत के लिए अब तक खेले 5 वनडे मैचों में 7 विकेट झटके तो वहीं 3 टी20आई मैचों में 2 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने गति से हर किसी के प्रभावित किया है। आईपीएल के साल हुए सत्र में उनके नाम 14 मैचों में 22 विकेट रहे।
कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इनमें से ही एक हैं युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन, जो काफी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रीन ने साल 2020 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया था, लेकिन इस साल जिस अंदाज में वो खेले हैं वो वाकई में काफी शानदार रहा है। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11 मैचों में करीब 40 की औसत से 518 रन बनाए हैं और 16 विकेट झटके। वहीं, वनडे में 12 मैचों में 67 की एवरेज से 269 रन बनाएं व 11 विकेट हासिल किए। टी20 इंटरनेशनल में इस साल 8 मैच खेलने का मौका पाने वाले ग्रीन ने 5 विकेट झटके और 139 रन बनाए। उन्हें अपने दमदार प्रदर्शन के कारण मिनी ऑक्शन में मुंबई ने 17.25 करोड़ रुपये का दांव खेला।
सैम करन (इंग्लैंड)
विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े केशरिच लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने 15 सीजन पूरे कर चुकी है और 16वें सीजन की तरफ अग्रसर है। इस सबसे अमीर टी20 लीग में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन पर करोड़ों रूपये की बारिश हुई है, लेकिन इन सब में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन बाजी मार गए, जो मिनी ऑक्शन 2023 में 18.50 करोड़ रुपये में बिके। ये आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। करन के इतने महंगे नीलाम होने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका हाल के दिनों का प्रदर्शन है। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में उन्होंने 13 विकेट निकाले और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इतना ही नहीं 24 वर्षीय ये खिलाड़ी किसी विश्व कप के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। 2022 में उन्होंने 19 टी20 मैच खेले जिसमें 25 विकेट हासिल करने के साथ ही 67 रन भी बनाए।
हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम मौजूदा दौर में एक अलग ही रूप में नजर आ रही है, जिसमें उनके कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसमें से एक हैं 23 साल के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक. इस इंग्लिश खिलाड़ी ने साल 2022 में ही डेब्यू किया है, जिसके बाद से उन्होंने बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ब्रूक ने, जहां 20 टी20 आई मैचों में 26.6 की औसत और करीब 138 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं, वहीं, हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी जरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने अब तक कुल 4 टेस्ट मैचों में 80 की औसत और 92 की स्ट्राइट रेट से 480 रन बनाए हैं। ब्रूक को इसी प्रदर्शन के दम पर आईपीएल ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
अबरार अहमद (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। इन दिनों उनकी टीम में स्पिन गेंदबाज शादाब खान दूर हैं, तो उन्होंने यंग क्रिकेटर अबरार अहमद को मौका दिया। इस युवा स्पिन गेंदबाज ने अपनी पहली टेस्ट पारी में ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके। उन्होंने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 22 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस जबरदस्त डेब्यू के बाद 24 वर्षीय इस युवा स्पिन गेंदबाज को पाकिस्तान के भविष्य का सितारा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: BCCI की 20 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में किस-किस का नाम हो सकता है?