टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया, जिसके लिए उन्हें संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। अश्विन और जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 को 2-1 से जीतने में सफल रही।
अश्विन ने चार मैचों की सीरीज में शानदार बॉलिंग करते हुए 25 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच विकेट हॉल लिया। इतना ही नहीं दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर ने बल्ले से भी 86 रन का योगदान दिया। वहीं, 6 महीनों के बाद मैदान पर वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने सीरीज में 135 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट निकाले। इस दौरान जड्डू के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला।
इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन से भी बड़े धुरंधर मौजूद हैं, तो चलिए आज आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब किसने जीता है –
रिचर्ड हैडली –
न्यूजीलैंड के महान हफनमौला खिलाड़ी रिचर्ड हैडली ने 8 बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता। उन्होंने 1973 से 1990 के बीच 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 431 विकेट झटके। इतना ही नहीं इस दौरान हैडली ने 3124 रन भी बनाए। 71 साल के रिचर्ड हैडली ने अपने करियर में 33 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिनमें से 8 में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता।
इमरान खान –
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 1971-1992 के बीच 88 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 53.7 के स्ट्राइक रेट से 362 विकेट झटके। साथ ही इमरान ने 37.69 की औसत से 3807 रन भी बनाए। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने करियर में 28 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिनमें से 8 में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता।
जैक्स कैलिस –
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जैक्स कैलिस ने 1995-2013 तक 166 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 55.37 की बढ़िया औसत से 13289 रन बनाए। इतना ही नहीं इस दौरान जैक्स के बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 61 टेस्ट सीरीज खेली और 9 में वे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे।
रविचंद्रन अश्विन –
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से पहले रविचंद्रन अश्विन और जैक्स कैलिस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। मगर बीजीटी 2023 में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीतते ही अश्विन ने जैक्स को पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर ने अब तक 92 टेस्ट मैचों में 51.84 की स्ट्राइक रेट से 474 विकेट झटके हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 37 टेस्ट सीरीज खेली हैं और इनमें से 10 में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता है।
मुथैया मुरलीधरन –
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता है। दाएं हाथ के स्पिनर ने 1992-2010 तक 12 साल में 133 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 800 विकेट झटके। मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 61 टेस्ट सीरीज खेली हैं और इनमें से 11 बार वे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीते हैं।