टॉप 5 मुकाबले, जो ICC टी20 विश्वकप में खेले जाएंगे

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Austalia) में खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 World Cup) बेहद खास है, क्योंकि इस बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 16 टीमें एक दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी। हालांकि, इन 16 टीमों में से टॉप 8 टीमों को सीधे सुपर 12 में जगह मिल गई है, जबकि अन्य 8 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है और इनके बीच 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद दोनों ग्रुप्स की टॉप दो टीमों को सुपर 12 में एंट्री दी जाएगी।  

सुपर 12 में भी सभी टीमों को 6-6 के दो बैच में बांटा गया है। इनमें से पहले बैच में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की जगह तो तय है, जबकि बाकी बची 2 टीमों का नाम ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद पता चलेगा। वहीं, दूसरे बैच में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के साथ ग्रुप स्टेज की दो टीमें होंगी। इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज और सुपर 12 के सभी मुकाबले और 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। मगर इन 45 में से कुछ मुकाबले ऐसे भी होंगे, जिनकी अहमियत फाइनल जितनी ही होगी। आइये आपको बताते हैं टी20 विश्वकप 2022 में होने वाले टॉप 5 मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान –

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर 12 के एक ही ग्रुप में हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। ऐसे में दोनों देश, जब भी आईसीसी या एसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलते हैं तो क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर होता है। गौरतलब है कि पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्डकप में भी दोनों टीमों का लीग स्टेज पर आमना सामना हुआ था और हरी जर्सी वाली टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वर्ल्डकप में पाकिस्तान की भारत पर यह पहली जीत थी। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि इस स्ट्रीक को बरक़रार रखा जाए। वहीं, टीम इंडिया पाकिस्तान से इस करारी हार का हिसाब चुकता करने के मकसद से मैदान पर उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड –

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड भी एक दूसरे के पडोसी देश है, लेकिन इनमें भारत-पाकिस्तान की तरह तकरार नहीं है। हालांकि, क्रिकेट की जंग में दोनों के बीच दमदार मुकाबला होता है। भूतकाल के परिणामों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, लेकिन कीवी टीम ने अपने बेहतरीन खेल से कई हारी हुई बाजियां जीती हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 प्रारूप में अब तक कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 10 कंगारू टीम ने जीते तो वहीं 5 मुकाबले ब्लैक कैप्स के नाम रहे हैं। ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी और ऑस्ट्रेलिया इस हार-जीत के अंतर को और अधिक बढ़ाना चाहेगी।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया –

क्रिकेट के मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी हैं। दोनों देशों के बीच होने वाली एशेज़ सीरीज दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसे में, जब दोनों देश वर्ल्डकप में एक दूसरे के आमने सामने होते हैं, तो माहौल देखने लायक होता है। टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। इस बात की गवाही दोनों के बीच गए मुकाबलों के परिणाम देते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 ऑस्ट्रेलिया ने और 9 इंग्लैंड से जीते हैं, जबकि एक मैच रद्द हुआ है। इस बार टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला जाएगा। ऐसे में कंगारू टीम अपने ही घर पर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के हाथों नहीं हारना चाहेगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका –

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच काफी रोमांचक होते हैं। ऐसे में टी20 विश्वकप 2022 में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित होंगे। आंकड़ों की बात करें तो आपस में खेले गए 20-20 ओवर के मैच में नीली जर्सी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले अधिक सफल है। दोनों के बीच अब तक खेले गए 20 में से 8 मैच प्रोटियाज़ टीम ने और 11 मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में ख़िताब जीतने की हॉट फेवरेट मानी जा रही भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश –

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सुपर 12 के सबसे अहम मुकाबलों में से एक होने वाला है। दोनों के बीच 6 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर टक्कर होगी। यह मैच टूर्नामेंट के आखिरी दिनों में होने वाला है, इसलिए हो सकता है कि यह मैच दूसरी टीमों के भाग्य का भी फैसला करें। इसके अलावा दोनों के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। इस प्रारूप में दोनों देशों के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 2 में जीत नसीब हुई है। 

Q. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment