इस समय विश्व में कई क्रिकेट लीग्स खेली जा रहीं हैं। मगर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) दुनिया की कुछ सबसे बड़ी और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लीग्स में एक है। यहां दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स अपने टैलेंट का जलवा दिखाते हैं। बुधवार को पीएसएल के आठवें संस्करण में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
32 साल के जेसन रॉय पीएसएल में ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने अपनी आतिशी पारी से प्रशंसकों को मंत्र मुग्ध किया है। चलिए आज आपको ऐसे ही टॉप पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पीएसएल इतिहास की सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।
5: मार्टिन गप्टिल – 117 (67)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 फरवरी 2023 को क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए कराची किंग्स के खिलाफ 67 गेंदों पर 174.62 के स्ट्राइक रेट से 117 रन जमाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला ग्लैडिएटर्स ने 6 रन से अपने नाम किया था।
4: शरजील खान – 117 (62)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने 21 फरवरी 2016 को इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ महज 62 गेंदों पर 117 रन जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जमाए थे। यह मुकाबला इस्लामाबाद ने 50 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।
3: कैमरन डेलपोर्ट – 117* (60)
दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट ने 9 मार्च 2019 को अपनी आतिशी पारी से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने महज 60 गेंदों में नाबाद 117* रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह पारी इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेली थी। डेलपोर्ट ने इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला इस्लामाबाद ने 49 रन के अंतर से जीता था।
2: कॉलिन इंग्राम – 127* (59)
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम ने 24 फरवरी 2019 को कराची किंग्स की तरफ से क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 215.25 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 127 रन बनाए। यह लगभग चार वर्षों तक पीएसल की उच्चतम इनिंग रही। कॉलिन ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। शारजाह के मैदान पर खेला गया यह मुकाबला कराची ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
1: जेसन रॉय – 145* (63)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने बुधवार को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के खेमे में खलबली मचा दी थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए 63 गेंदों में 230.15 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए। इसके साथ ही वे पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने गए। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के जड़े। जेसन की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ग्लैडिएटर्स ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।
कोहली का सपना पूरा करेगी स्मृति की RCB ? – VIDEO
2016 में.