27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया की टॉप 6 टीमें इस महाद्वीप की चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहीं हैं। इन 6 में से दो टीम हांगकांग और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, जबकि अफगानिस्तान, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शनिवार से सुपर 4 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे।
शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup) का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया था, जहां हरी जर्सी वाली टीम ने हांगकांग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। यह टी20 प्रारूप की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी टीम ने अपने विरोधी को इतने बड़े अंतर से हराया है। आज हम आपको ऐसी ही ICC की परमानेंट टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रनों से जीत दर्ज की है। आइये जानते हैं कौन सी हैं वे टॉप पांच टीमें
5 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (ENG 137 रन से जीता) –
8 मार्च 2019 को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (England) के बीच टी20 आई मुकाबला खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने 137 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर अंग्रज़ों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मगर कप्तान जेसन होल्डर का यह फैसला गलत साबित हुआ। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (55) और विकेटकीपर बैटर सैम बिलिंग्स (87) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 183 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। कैरेबियाई खिलाड़ी इस बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल सके और महज 45 के स्कोर पर सिमट गए। इस मैच में सैम बिलिंग्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।
4 – भारत बनाम आयरलैंड (IND 143 रन से जीता) –
2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर गई थी। 29 जून को डबलिन में दोनों टीमों के बीच टी20 आई मुकाबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 143 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। मैच की बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय बल्लेबाजों ने इसे आयरलैंड की बड़ी भूल साबित करते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना दिए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 36 गेंदों में 70 रन और सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस विशाल टारगेट के सामने आयरलैंड का पूरा बल्लेबाजी क्रम 70 रनों पर ढेर हो गया। नीली जर्सी वाली टीम की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके थे। केएल राहुल को उनकी जबरदस्त इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।
3 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (PAK 143 रन से जीता) –
1 अप्रैल 2018 को दोनों टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ टी20 आई खेलने उतरी थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाजों ने टीम वर्क दिखाते हुए कैरेबियाई टीम के सामने 200 से अधिक रनों का टारगेट खड़ा किया था। पाकिस्तान ने फखर ज़मन (39), हुसैन तलत (41), सरफराज अहमद (38), और शोएब मलिक (37) की बेहतरीन पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 204 लक्ष्य निर्धारित किया था। मगर इसके बाद हरी जर्सी वाली टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अपनी पावर हिटिंग के लिए प्रसिद्ध कैरेबियाई बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की ढह गया था। वेस्टइंडीज को 60 रन पर ऑलआउट करके पाकिस्तान ने यह मुकाबला 143 रनों से अपने नाम किया था। हुसैन तलत को 41 रन की पारी एक 1 विकेट झटकने के लिए मैच ऑफ़ द मैच चुना गया था।
2 – पाकिस्तान बनाम हांगकांग (PAK 155 रन से जीता) –
2 सितम्बर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 का मैच नंबर 6 खेला गया था। ग्रुप स्टेज के इस आखिरी मुकाबले को जीतने वाली टीम को सुपर 4 में एंट्री मिलनी थी। ऐसे में दोनों टीमों से एक रोमांचक मैच की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस एहम मुकाबले को 155 रनों के बड़े अंतर से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरी जर्सी वाली टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 और फखर जमन ने 41 गेंदों में 53 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं, खुशदिल शाह ने 15 गेंदों में 35 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए हांगकांग के सामने 194 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। हांगकांग की टीम इस टारगेट के 25 फीसदी रन भी नहीं बना सकी और महज 10.4 ओवर में 38 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में मोहम्मद रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।
1 – श्रीलंका बनाम केन्या (SL 172 रन से जीता) –
2007 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका (Sri Lanka) और केन्या के बीच खेला गया यह मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 17 सितम्बर को खेले गए उस ऐतिहासिक मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने केन्या के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी और महज 120 गेंदों में 260 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रन, महेला जयवर्धने ने 27 गेंदों में 65 रन और जेहन मुबारक ने सिर्फ 13 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल थी। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 13 रन प्रतिओवर के हिसाब से बनाए थे। इस विशाल लक्ष्य के सामने केन्या के बल्लेबाज नहीं टिक पाए और 19.3 ओवर में 88 रन बना कर पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया था। इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। इस रिकॉर्ड को बने लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं मगर आज भी यह आईसीसी की परमानेंट टीमों द्वारा हासिल की गई सर्वाधिक रनों की जीत है।
Q. भारत ने टी20 वर्ल्डकप कब जीता था?
A. 2007 में