ned vs sa

रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) में खेले गए सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 के मैच में नीदरलैंड (Netherland) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 13 रन से शिकस्त देते हुए बड़ा उलटफेर किया. इसी के साथ हरी जर्सी वाली टीम को मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर से ‘चोकर्स’ साबित हुए.

इतना ही नहीं, इसी विश्व कप में हाल ही में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से पराजित किया था. उनकी जीत में स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा का बड़ा हाथ रहा. उन्होंने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाज़ा गया.

यहां तक कि इस विश्व कप में अभी तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं, जहां आयरलैंड ने सुपर-12 चरण में इंग्लैंड को पराजित किया. इतना ही नहीं, आयरिश टीम ने पहले राउंड में दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज को भी पटखनी दी थी.

अब हम आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास के ऐसे ही टॉप-6 मुकाबलों पर नज़र डालेंगे, जहां कमजोर नज़र आने वाली टीम ने मजबूत टीम को पराजित कर सनसनी फेला दी. कौन-कौन से मैच हैं इस लिस्ट में शामिल. देखिए:

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

डच टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे मौजूदा टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया. नीदरलैंड ने प्रोटियाज टीम के सामने मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुक्सान पर 145 रन ही बना पाई. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हरी जर्सी वाली टीम को यह मैच जीतना अनिवार्य था, लेकिन अफ्रीकी टीम एक बार फिर से चोकर साबित हुई. नीदरलैंड की तरफ से स्टीफन मायबर्ग (37), मैक्स ओ डॉड (29), टॉम कूपर (35), कोलिन अकर्मन (41) और कप्तान एडवर्ड्स (12) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान नीदरलैंड की टीम ने आखिरी के दो ओवरों में, जो 31 रन जड़े वो पूरी तरह से उनकी टीम के लिए संजीवनी बूटी का काम कर गई. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीदरलैंड्स ने बेहतरीन शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने 37 और मैक्स ओ डाउड ने 29 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े.

ज़िम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका में साल 2007 में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में ज़िम्बाब्वे ने उस समय की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया. 12 सितंबर 2007 को केपटाउन में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने कंगारुओं को 5 विकेट से पटखनी दी थी. पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 138 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाते हुए लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. ज़िम्बाब्वे के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 45 गेंदों में 60* रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड

आईसीसी टी20 विश्व कप 2009 में 5 जून को लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया. मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड ने स्टार बल्लेबाज टॉम डी ग्रूथ की 30 गेंदों में 49 रनों की पारी की बदौलत पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुक्सान पर 163 रन बनाए और पारी की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ग्रूथ को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के घरेलू मैदान लॉर्ड्स में मेजबानों को पटखनी देना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इतना ही नहीं, नीदरलैंड ने अंग्रेजों को टी20 विश्व कप 2014 में भी एक मैच में 45 रनों से शिकस्त दी थी.

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 में नागपुर में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रनों से पराजित किया था. अफगान टीम की विंडीज के खिलाफ यह पहली टी20 आई जीत थी. नीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुक्सान पर 117 रन ही बना पाई. अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने 40 गेंदों में 48* रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मज़े की बात यह थी कि इस टी20 विश्व कप को वेस्टइंडीज ने जीता था. उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से धूल चटाई थी.

ज़िम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पर्थ के स्टेडियम में खेले गए सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 के मैच में ज़िम्बाब्वे ने मजबूत नज़र आ रही पाकिस्तान टीम को 1 रन से शिकस्त देकर सनसनी फेला दी. ज़िम्बाब्वे की जीत में स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाज़ा गया. ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम पूरे ओवर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी.

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 के मैच में इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें आमने सामने थीं. यह मैच मेलबर्न के MCG में खेला गया, जिसमें आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया. आयरिश टीम को डकवर्थ लुईस नियम की सहायता से यह जीत हासिल हुई. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर खेलते हुए 157 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इंग्लैंड को 20 ओवर में 158 रनों की दरकार थी. बारिश आने से पहले तक इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 105 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश ने इंग्लिश टीम की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस दौरान वे डीएलएस के मुताबिक 5 रनों से पीछे थे. आयरलैंड की तरफ से कप्तान एंड्रू बलबर्नी (62) ने अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022, सुपर-12: पहले सप्ताह की ‘TEAM OF THE WEEK’, जानें कौन हैं वो 11 खिलाड़ी

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment