Pakistan Team Crictoday
T20 World Cup: क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा पाकिस्तान? जानिए BCCI अध्यक्ष का जवाब

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) बेहद खास होने वाला है। इस बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का चैंपियन बनने के लिए 16 टीमों के बीच टक्कर होगी। सभी टीमें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक दूसरे से लोहा लेंगी। पिछले साल खेले गए टी20 विश्वकप की टॉप 8 टीमों को सीधे सुपर 12 स्टेज में जगह मिली है, जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज, नामीबिया, स्कॉटलैंड, यूएई, ज़िम्बाब्वे, और आयरलैंड को ग्रुप स्टेज क्वालीफाई करना होगा।

ग्रुप स्टेज में खेलने वाली 8 में से टॉप 4 टीमों को सुपर 12 में जगह मिलेगी और बाकी टीमों का टूर्नामेंट में सफर वहीं समाप्त हो जाएगा। फ़िलहाल सुपर 12 में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। मगर ख़िताब इनमें से सिर्फ एक ही टीम जीत पाएगी। आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही तीन टीमों के बारे में, जिन्हें टी20 विश्वकप 2022 जीतने का हॉट फेवरेट माना जा रहा है। चलिए नजर डालते हैं उन टॉप 3 टीमों पर –

ऑस्ट्रेलिया –

टूर्नामेंट की डिफ़ेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) को इस बार भी ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इसके पीछे कई वजहें हैं। इस बार टी20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जा रहा है। ऐसे में कंगारू खिलाड़ी सभी मैदानों के हालतों से भली भांति परिचित होंगे, जो उन्हें मुकाबलों के दौरान अनुमान लगाने में काफी मददगार साबित होगा। इसके अलावा एरोन फिंच वर्तमान समय में कंगारू टीम का बेहतरीन नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप से सन्यांस ले लिया है। ऐसे में वे अपना पूरा फोकस टी20 क्रिकेट पर लगा रहे होंगे।

पाकिस्तान –

बाबर आज़म (Babar Azam) के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना अलग रुतबा कायम कर लिया है। पिछले साल यूएई की जमीन पर खेले गए टी20 विश्वकप के अपने पहले ही मुकाबले में हरी जर्सी वाली टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद उन्होंने लगातार मुकाबले जीते और सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें ऑस्टेलिया से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तानी टीम की कोशिश होगी कि इस बार एक कदम और आगे बढ़कर फाइनल का ख़िताब जीता जाए।

मोहम्मद रिज़वाज इस वक़्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे एशिया कप 2022 के टॉप रन स्कोरर थे। वहीं, उनके कप्तान बाबर आज़म भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हालांकि, एशिया कप 2022 के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा। इसके अलावा पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी काफी घातक है, जिनकी गेंदें आगामी टी20 विश्वकप में कई बड़े बल्लेबाजों का इम्तिहान लेंगी।

भारत –

टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्डकप 2021 के अपने खराब प्रदर्शन को भुला कर काफी आगे बढ़ चुकी है। वे वर्तमान समय में आईसीसी की टी20 आई टीम रैंकिंग में नंबर एक पर हैं। इसके अलावा इस बार रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले हैं, जिन्होंने आईपीएल में 5 ख़िताब अपने नाम किए हैं और नीली जर्सी वाली टीम को 2018 में एशिया कप का ख़िताब जिताया था। गौरतलब है कि भारत को पिछले वर्ष खेले गए टी20 विश्वकप में अपने शुरूआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। मगर इस बार मैन इन ब्लू अपने बुलंद हौंसलों के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं और एशिया कप 2022 (Asia Cup) में चोट की वजह से नहीं खेल पाने वाले जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के अलावा अन्य कोई देश एक बार से अधिक टी20 विश्वकप नहीं जीत पाया है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ने की भरपूर कोशिश करेगी।

Q. वेस्टइंडीज ने टी20 विश्वकप कब जीता था?

A. 2012 और 2016

Leave a comment