क्रिकेट का इतिहास यूं तो सदियों पुराना है। मगर वनडे प्रारूप का पहला मैच लगभग 50 साल पहले 1971 में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया था। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और इसके साथ ही इंग्लैंड एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच हारने वाली पहली टीम बन गई। अब तक 25 ODI क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच 4000 से अधिक ODI मैच खेले जा चुके हैं।
वर्तमान स्थिति की बात करें, तो 12 देश मुख्य रूप से एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहे हैं। इन टीमों के नाम भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड हैं।
हार और जीत किसी भी खेल का हिस्सा होता है। पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और भारत जैसे देशों का वनडे क्रिकेट में दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक वनडे मैच (592) जीते हैं, इसके बाद भारत (533) और पाकिस्तान (499) का स्थान आता है। मगर आज हम आपको बताएंगे कि एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच हारने वाली टॉप पांच टीमें कौन सी हैं।
तो चलिए नजर डालते हैं सबसे अधिक वनडे मैच हारने वाली टीमों पर –
5. ज़िम्बाब्वे –
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अब तक 553 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें ने महज 143 मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 390 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ज़िम्बाब्वे की टीम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे मैच गवांने के मामले में पांचवे स्थान पर है।
4. वेस्टइंडीज –
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का वनडे इतिहास काफी सुनहरा है। उन्होंने 1975 और 1979 में लगातार दो बार क्रिकेट विश्व कप जीता है। उस टीम में विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड और एंडी रॉबर्ट्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। मगर अब वेस्टइंडीज की टीम में वो आकर्षण नजर नहीं आता, जो 20वीं सदी में था। इसका असर कैरेबियाई टीम के जीत प्रतिशत पर भी पड़ा है। उन्होंने अब तक खेले 852 ओडीआई मैचों में से 402 में शिकस्त झेली है। विंडीज टीम को 50.48 के जीत प्रतिशत के साथ 409 मुकाबलों में सफलता हासिल हुई है।
3. पाकिस्तान –
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक मैच हारने की सूची में तीसरे स्थान पर है। हरी जर्सी वाले टीम ने 947 मैचों में से 419 में हार का सामना किया है। वहीं, 54.31 के जीत प्रतिशत के साथ 499 मुकाबले में जीत दर्ज की है। 1990 के दशक में पाकिस्तान क्रिकेट की विश्व में तूती बोलती थी। मगर अलग-अलग कारणों से वर्तमान समय में पाकिस्तान के खेल में काफी गिरावट आई है।
2. भारत –
टीम इंडिया 1022 एकदिवसीय मुकाबले में 436 हार के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, भारत के खाते में 534 जीत भी हैं। भारत का प्रदर्शन 50 ओवर के प्रारूप में हमेशा ही अच्छा रहा। मगर 2000 के बाद से नीली जर्सी वाली टीम में जबरदस्त सुधार हुआ और भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती। सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 चैंपियंस ट्रॉफी और एमएस धोनी के मार्गदर्शन में 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी।
1. श्रीलंका –
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे हारने का अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम ने नाम दर्ज है। श्रीलंका ने अब तक 880 मैच खेले हैं, जिनमें से 437 में उन्हें हार मिली है। वहीं, इस टीम का जीत प्रतिशत 47.74 रहा है। 1990-2015 तक श्रीलंका की वनडे क्रिकेट में पकड़ काफी मजबूत थी, लेकिन सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों के रिटायर होने के बाद टीम में वो दमखम नजर नहीं आया। श्रीलंका ने 1996 में अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में अपना एकमात्र विश्व कप खिताब जीता था।
धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे विराट कोहली – VIDEO
इंग्लैंड