Team India news bcci news indian cricket team
नई सेलेक्शन कमेटी बन रही है, लेकिन दिग्गज क्यों नहीं बनते सेलेक्टर?

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अगले महीनें से शुरू होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं, जिसमें एक के बाद एक टीमों की घोषणा होती जा रही है। इसी बीच सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम का भी चयन कर लिया गया है।

जानें टीम इंडिया को लेकर वो सब बातें, जो है जानना जरूरी

चयनकर्ताओं ने फटाफट क्रिकेट की इस जंग के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने मजबूती और संतुलन का खास ध्यान रखा है। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

मेलबर्न में 13 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले को लेकर टीम इंडिया मिशन मेलबर्न अभियान पर होगी। जिसमें भारतीय टीम को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम के सामने आने के बाद आपको बताते हैं टीम की मजबूती, कमजोरी, शेड्यूल, प्रेडिक्टेड इलेवन से लेकर वो सबकुछ, जो जानना चाहते हैं आप…

टीम में ये बात बनी सबसे बड़ी मजबूती

टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बड़ा रोल होता है, लेकिन सबसे ज्यादा अहमियत डेथ ओवर्स में क्वालिटी गेंदबाजों की मौजूदगी होती है। किसी भी टीम के लिए आखिरी के कुछ ओवर्स में स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की जरूरत होती है। जो इस टीम इंडिया में नज़र आ रहा है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार के रूप में शानदार स्विंग गेंदबाज है, तो इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे दो बहुत ही कमाल के डेथ गेंदबाज हैं। इन दोनों ही गेंदबाजों टी20 फॉर्मेट के आखिरी ओवर्स के लिए अपने आपको साबित किया है। इनके बाद युवा अर्शदीप सिंह भी हैं, जो बढ़िया यॉर्कर गेंदबाजी कर लेते हैं। ऐसे में इस टीम में सबसे बड़ी मजबूती इन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों का होना है।

ये है भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

इस टी20 विश्व कप को लेकर, जिस तरह की टीम चुनी गई है, उसमें चयनकर्ताओं ने 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुना है, जहां हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन और दीपक हुड्डा हैं, लेकिन इनमें से कोई ऐसा भरोसेमेंद ऑलराउंडर टीम में नहीं है। रवीन्द्र जडेजा का चोटिल होना टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है। जडेजा अपनी गेंदबाजी से तो काम कर ही जाते, साथ ही उन्होंने पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में जो भरोसा जीता है उससे उन्हें टीम के लिए अहम बल्लेबाज में गिना जाने लगा था। कहीं ना कहीं इस जगह को अक्षर पटेल नहीं भर सकते और ना ही हार्दिक पांड्या बतौर बल्लेबाज जडेजा जैसा विश्वास जीत सकते हैं।

टीम इंडिया का शेड्यूल

भारतीय टीम को इस इवेंट का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। मेलबर्न में होने वाला ये मैच भारतीय समयानुकास दोपहर में 1.30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से भी अपने मैच खेलने हैं, व 2 और मैच क्वालिफायर टीमों के साथ होंगे।

टी20 विश्व कप 2022 के प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर चैनल के रूप में भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क होगा। स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर इन मैचों का प्रसारण किया जाएगा। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री तो स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल डिजिटल एप Hotstar, Disney+, SonyLiv ,FanCode पर मैच का मज़ा लिया जा सकता है।

तारीखखिलाफस्थानसमय
23 अक्टूबरपाकिस्तानमेलबर्न1.30 दोपहर
27 अक्टूबरए-2सिडनी12.30 दोपहर
30 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीकापर्थ4.30 दोपहर
2 नवंबरबांग्लादेशएडिलेड1.30 दोपहर
6 नवंबरबी-1मेलबर्न1.30 दोपहर

प्रेडिक्टेड-11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम का फुल स्क्वॉड

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल.

Leave a comment