AUS vs ENG Crictoday
T20 World Cup, AUS VS ENG: मैच का प्रेडिक्टेड विनर, स्टेट्स, फैटेंसी ड्रीम-11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड

क्रिकेट का महाकुंभ यानी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू हो चुका है। 16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर तक कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे और तब जाकर दुनिया को टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन मिलेगा। इंग्लैंड (England) और मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) को टी20 विश्व कप 2022 का ख़िताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में इन दोनों टीमों की टक्कर देखने लायक होगी। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरोन फिंच करेंगे, जबकि इंग्लिश टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर के हाथों में होगी। चलिए नजर डालते हैं इस मैच के प्रीव्यू पर –

टूर्नामेंट – आईसीसी टी20 विश्व कप 2022
मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
दिन/ तारीख – शुक्रवार/ 28 अक्टूबर
समय – दोपहर 1.30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थान – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड आमने-सामने का टी20 आई रिकॉर्ड –
 
दोनों टीमों का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 23 बार आमना सामना हो चुका है। इनमें से 10 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने, जबकि 11 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। वहीं, 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।  

पिच का मिजाज –

मेलबर्न की पिच वैसे तो संतुलित प्रतिस्पर्धा प्रदान करने के लिए जानी जाती है। मगर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अच्छा उछाल मिल जाता है। साथ ही जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यह पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार होने लगती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है।  

कैसा रहेगा मौसम?

वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 अक्टूबर को मेलबर्न में 50 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, दिन भर बादल छाए रहने के भी आसार है। इसके अलावा पूरे मेलबर्न में 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा चलने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है।  

दोनों टीमों की संभावित एकादश –

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्‍टोन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, टायमल मिल्स, आदिल रशीद    

कौन जीत सकता है यह मुकाबला?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमें दमदार नजर आ रही हैं। दोनों खेमों में एक से बढ़कर एक पावर हिटर्स हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच होना तो तय है। हालांकि, इस साल डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का टी20 प्रारूप में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। वहीं, लाल जर्सी वाली टीम ने कई हाई स्कोरिंग मैच जीते हैं, इसलिए इस मुकाबले में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रह सकता है।    

कहां देख सकते हैं मैच?

भारत में आप ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव लुत्फ़ उठा सकते हैं। स्टार नेटवर्क ने टी20 विश्व कप 2022 को इंडिया में प्रसारित करने का अधिकार ख़रीदा है। आप डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर यह मुकाबला स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सैटेलाइट चैनल्स पर भी यह मैच हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ प्रसारित किया जाएगा।  

टी20 विश्व कप 2022 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड –

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, टायमल मिल्स।

T20 वर्ल्ड कप में ना-इन्साफ़ी का शिकार हुई भारतीय टीम – Video

YouTube video

Q. इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप कब जीता था?

A. 2010 में।

Leave a comment