टीम इंडिया (India) के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) और जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) 1 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में एक मैच के बाद सभी के सामने घुटने के बल बैठकर जया को प्रपोज़ किया था। जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली हैं और वे पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और फ़िलहाल एक कॉर्पोरेट फर्म में काम कर रही हैं।
30 साल की जया सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। केवल इंस्टाग्राम पर ही उनके डेढ़ लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे अक्सर अपनी फोटो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं और फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं। आज हम आपके जया की कुछ ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरें दिखने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप भी उनकी सुंदरता के कायल हो जाएंगे। तो आइये नजर डालते हैं जया भारद्वाज चाहर के 7 ग्लैमरस लुक्स वाली तस्वीरों पर –
1.
इस तस्वीर में जया ने ब्लैक ब्लेजर के और डार्क ब्लू डेनिम पहली हुई है। साथ में उन्होंने हाथ में क्लासिक डायल वाच और रिंग कैरी की हुई है। जया ने काफी लाइट मैकअप किया हुआ है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
2.
इस तस्वीर का बैकग्राउंड देखकर पता चल रहा है कि जया मैच देखने स्टेडियम पहुंची हुई हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फेंसी वाइट शर्ट और येलो ट्रॉउज़र पहना हुआ है। साथ में उन्होंने गोल्डन कलर का पर्स कैरी किया है। इस लुक में जया काफी सिंपल और स्वीट नजर आ रही हैं।
3.
इसमें जया ने लाइट पिंक कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है। वहीं, साथ में उन्होंने ब्लैक शेड्स और मैचिंग स्लिपर्स पहने हुए हैं।
4.
इस फोटो में जया भारद्वाज चाहर ने ब्राउन कलर का डिजाइनर टॉप और वाइट फ्री लोअर पहना हुआ है। साथ में उन्होंने ब्राउन स्लिपर्स और ब्लू कलर का हैंड बैग कैरी किया हुआ है। इस लुक में जया काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
5.
वाइट कलर के कढ़ाईदार सूट और लाइट मेकअप में जया बेहद प्यारी लग रही हैं। साथ में सफ़ेद रंग का मैचिंग दुप्पट्टा और खुले बाल उन्हें और अच्छा लुक दे रहा है।
6.
इस तस्वीर में जया ऑलिव ग्रीन कलर के ब्लेज़र और ब्लू डेनिम में कहर ढाह रही हैं। उन्होंने काले रंग के लॉन्ग बूट्स और गोल्डन हैंड बैग भी कैरी किया हुआ है।
7.
इसमें जया ने मल्टीकलर वन पीस ड्रेस पहनी हुई है। साथ में खुले बाल और लॉन्ग ब्लैक बूट्स में वे काफी क्यूट नजर आ रही हैं।
Q. दीपक चाहर कि उम्र कितनी है?
A. 30 वर्ष