rr tambe
आईपीएल के वो रिकॉर्ड्स, जिन पर राजस्थान रॉयल्स का है राज

आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर अब तो कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ हो जाएगी। आईपीएल के आगाज से पहले सभी टीमें मैदान में जमकर मेहनत कर रही हैं।

आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों की नजरें खिताबी जीत पर हैं, जिसमें इस सबसे बड़ी केशरिच लीग के पहले ही सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स भी इस बार अपना दूसरा खिताब जीतने को लेकर बेताब नजर आ रही है।

राजस्थान रॉयल्स को 2008 के पहले सीजन के बाद सफलता नहीं मिली है, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने आज तक अपने नाम दर्ज करवा रखा है। आपको आज हम इस आर्टिकल में बताते हैं राजस्थान रॉयल्स के द्वारा स्थापित रिकॉर्ड्स…

सबसे बड़ा सफलतम रन चेज

राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले आईपीएल को जीतने के बाद कोई खास कमाल नहीं कर सकी है, लेकिन इस टीम के नाम एक बहुत ही जबरदस्त रिकॉर्ड है। राजस्थान रॉयल्स के नाम आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा सफलतम लक्ष्य का पीछा करने का कमाल है। राजस्थान रॉयल्स ने साल 2020 के सीजन में आईपीएल इतिहास का सक्सेसफुल रनचेज किया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाह में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के द्वारा सेट किए गए 224 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले राहुल तेवटिया ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी छाप छोड़ी थी।

सबसे ज्यादा कुल रन वाले मैच का हिस्सा

आईपीएल के इतिहास में कई हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं, जब एक ही मैच में दोनों टीमों ने 400 से ज्यादा रन बनाए। आईपीएल के इतिहास में अब तक के सफर में दोनों ही टीमों के द्वारा एक ही मैच में 41 बार 400 या उससे ज्यादा रन बने हैं। जिसमें किसी एक मैच में सबसे ज्यादा कुल रनों में राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में सबसे बड़े रन वाले मैच में खेली है। आईपीएल के 2010 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई में मैच खेला गया था। इस मैच में दोनों ही टीमों ने कुल 469 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी कायम है। इस मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 246 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी अच्छा सामना करते हुए 223 रन बनाए।

10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड की बात हो तो 10वें विकेट के लिए भी सबसे बड़ी साझेदारी की बात बनती है। आईपीएल के सफर में कई बार 10वें विकेट के लिए कुछ रनों की साझेदारी देखी गई, जिसमें अंतिम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का कमाल राजस्थान रॉयल्स ने किया है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज टॉम कुरेन और अंकित राजपुत ने 10वें विकेट के लिए नाबाद 31 रन जोड़े थे। 2020 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए राजस्थान रॉयल्स को हार मिली थी, लेकिन इस मैच में कुरेन और राजपूत ने 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक पारी में सबसे कम रनरेट

आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम को अगले ही सीजन यानी 2009 में बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दूसरे सीजन में आरसीबी के खिलाफ केवल 58 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। राजस्थान रॉयल्स के द्वारा आईपीएल का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया गया। हालांकि साल 2017 में आरसीबी की टीम 49 रन पर आउट होकर सबसे न्यूनतम स्कोर को अपने नाम कर लिया। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के नाम एक पारी में सबसे न्यूनतम रनरेट का रिकॉर्ड आज भी है। 58 रन के स्कोर के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 15.1 ओवर में केवल 3.82 की रनरेट से रन बनाए जो आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे कम रनरेट है।

सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाली टीम (संयुक्त स्थान)

आईपीएल के इतिहास में पहले सीजन से लगाकार 2021 कर के सीजन की बात करें तो गेंदबाजों के द्वारा कुल 20 हैट्रिक हासिल की गई है। जिसमें अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक हासिल की है। लेकिन जब टीम की बात करें तो सबसे ज्यादा हैट्रिक करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के नाम पंजाब किंग्स के साथ संयुक्त रूप से 4-4 बार हैट्रिक करने का कमाल है। राजस्थान रॉयल्स के लिए अजीत चंडीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल के नाम हैट्रिक करने का कमाल है।

Leave a comment