rcb vs kkr
RCB बनाम KKR: बड़े रिकॉर्ड, जो बन सकते हैं इस मैच में

एक बार फिर से साबित हो चुका है कि भले ही अब विराट कोहली कप्तान नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर टीम के हीरो और सबसे बड़ी उम्मीद वही हैं। केकेआर के लिए, श्रेयस अय्यर की जगह ऐसा मैच विनर कौन है? अब दोनों टीम के बीच 6 अप्रैल का मुकाबला कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :

* केकेआर का 225 वां आईपीएल मैच- इस गिनती पर पहुंचने वाली चौथी टीम।
* आरसीबी का 229 वां आईपीएल मैच।
* इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 31वां मैच- पिछले 30 मैच में केकेआर 16-14 से आगे।
* मनदीप सिंह अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में सबसे ज्यादा 15 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड उनके नाम होगा- इस समय दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा के बराबर।
* विराट कोहली को 1 छक्के की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के की लिस्ट में कीरोन पोलार्ड के 223 छक्के के रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए।
* हर्षल पटेल को 2 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए।
* विराट कोहली को 6 कैच की जरूरत है- आईपीएल में और एक ही टीम आरसीबी के लिए 100 कैच पूरे करने के लिए।
* सुनील नरैन अपना 150 वां आईपीएल मैच खेलेंगे।
* आंद्रे रसेल को 4 कैच की जरूरत आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा कैच के मनोज तिवारी के 30 कैच के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए।
* केकेआर के विरुद्ध विराट कोहली अपना 31 वां आईपीएल मैच खेलेंगे- रिकॉर्ड में टॉप पर रोहित शर्मा के बराबर आ जाएंगे।
* दिनेश कार्तिक को 59 रन की जरूरत है, टी20 में 7000 रन पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 11 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने के लिए।
* फॉफ डू प्लेसिस को 6 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए।
* रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 2 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए।
* डेविड वेइस को 3 छक्के की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 6 चौके की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए।
* आंद्रे रसेल को 19 गेंद फेंकने की जरूरत है टी20 क्रिकेट में 7000 गेंद पूरी करने के लिए।
* उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी पर 30 रन दे दिए तो टी20 क्रिकेट में 5000 रन देने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
* आरसीबी के लिए ये विराट कोहली का लगातार 86 वां मैच होगा- वे 14 अप्रैल 2017 से लगातार खेल रहे हैं। ये वैसे कोई नया रिकॉर्ड नहीं होगा क्योंकि खुद विराट कोहली, इसी टीम के लिए इससे पहले लगातार 144 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। जो 2023 में टी 20 क्रिकेट खेले हैं, उन क्रिकेटरों में से इस रिकॉर्ड की लिस्ट में वे टॉप पर हैं।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।  

Leave a comment