आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेटरों के लिए शुरू हुए विमिंस प्रीमियर लीग (WPL) में बैंगलोर फ्रैंचाइजी को देखें तो उन्होंने बड़े दिमाग से अपने खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने ज्यादातर सभी बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। रॉयल चैलेंजर्स ने बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुनने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है, ताकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प खुल सकें। अब ऐसा ही कॉम्बिनेशन वह अपनी प्लेइंग-11 में भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित प्लेइंग-11 में कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी किस-किस खासियत की वजह से शामिल हो सकते हैं।
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स ने सबसे ज्यादा दाम 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्हें टीम की रीढ़ माना जा रहा है। इसी वजह से उन पर बड़ा दांव लगाया गया है। बाएं हाथ की यह बल्लेबाज टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने की मजबूत दावेदार हैं। उनके टी-20 करियर को देखें तो उन्होंने 116 मैचों की 112 पारियों में 27.74 के औसत और 123.87 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2802 रन बनाए हैं। इसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं और 87 उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने टी-20 में 2013 में अपना डेब्यू किया था और उनके पास अब 10 का अनुभव है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बहुत काम आने वाला है।
सोफी डिवाइन
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को 50 लाख रुपये में खरीदा गया। यह स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए ओपनिंग करने आ सकती हैं। कीवी टीम की यह सीनियर खिलाड़ी 119 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 116 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 29.10 के औसत और 121.23 के स्ट्राइक रेट से 2969 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक व 17 अर्धशतक शामिल हैं। वह मीडियम पेसर भी हैं, जिन्होंने 6.34 की इकॉनमी से 110 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2006 में कदम रखा था। इस लिहाज से उन्हें क्रिकेट के इस फॉर्मेट का करीब 17 साल का अनुभव है।
हीथर नाइट
इंग्लैंड की हीथर को बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने 40 लाख रुपये में खरीदा है। इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाली नाइट को बैंगलोर फर्स्ट डाउन भेज सकता है। इसकी वजह है उनका अनुभव। वह 98 टी-20 मैच खेल चुकी हैं और 19 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 23.62 के औसत और 118.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 1583 रन बनाए हैं। उन्होंने फटाफट क्रिकेट में नाबाद शतक (108 रन) और 4 अर्धशतक भी ठोंके हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी मुश्किल क्षणों में फिरकी गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने अब तक 21 विकेट लिए हैं।
एलीस पेरी
ऑस्ट्रेलिया की एलीस पेरी को बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा है। कंगारू टीम की इस स्टार खिलाड़ी से यहां भी बहुत उम्मीदें हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर इस खिलाड़ी को सेकेंड डाउन भेजा जा सकता है। उन्हें मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी मिलनी लगभग तय है। उनका करियर देखें तो उन्होंने 138 मैचों की 83 पारियों में 31.18 के औसत और 112.10 के स्ट्राइक रेट से 1528 रन बनाए हैं। इसमें 7 पचासे शामिल हैं। इस तेज गेंदबाज ने 122 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में रेग्युलर बॉलर के रूप में वह टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी।
रिचा घोष
विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा को 1.90 करोड़ रुपये के महंगे दाम पर खरीदा गया। 20 साल की यह युवा खिलाड़ी थर्ड डाउन पर भेजी जा सकती हैं। हालांकि, उनको अभी टी-20 का इतना अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार विकेटकीपिंग और सधी हुई बल्लेबाजी से कम समय में ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 35 टी-20 खेल चुकीं दाएं हाथ की यह बल्लेबाज 26.80 के औसत और 133.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 563 रन बना चुकी हैं। वह डेथ ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने का दमखम रखती हैं। उन्होंने अब तक 32 खिलाड़ियों को विकेट की पीछे से आउट किया है, जिसमें 15 कैच और 17 स्टम्पिंग हैं।
दिशा कसात
महाराष्ट्र के अमरावती की दिशा कसात को 10 लाख रुपये में खरीदा गया। घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाली यह खिलाड़ी फोर्थ डाउन पर आ सकती हैं। उन्होंने विदर्भ की ओर से वनडे मैच खेलते हुए शतक भी जड़ा था। उम्मीद की जा रही इस क्रम पर बल्लेबाजी करके वो अपनी उपयोगिता साबित करेंगी। सबसे अच्छी बात है कि वह राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर भी हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक खाता नहीं खुला है।
कनिका आहूजा
बैंगलोर ने कनिका को 35 लाख रुपये में खरीदा है। हरफनमौला खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में बहुत बेहतरीन रिकॉर्ड है। फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें पांचवें डाउन पर भेजा जाएगा। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिल पाया है।
प्रीति बोस
घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलने वाली प्रीति को 30 लाख रुपये में खरीदा गया। 31 साल की यह खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेली हैं लेकिन उन्हें स्पिन स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
मेगन शूट
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन को नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका दिया जा सकता है। 40 लाख रुपये में खरीदी गई यह विदेशी महिला खिलाड़ी अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों फॉर्मेट में खेल चुकी हैं। टी-20 में देखें तो उन्होंने 95 मैचों में 123 विकेट 6.22 की इकॉनमी से झटके हैं। वह एक बार 5 और 4 बार 4 विकेट ले चुकी हैं।
रेणुका सिंह
राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर रेणुका को बैंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उम्मीद की जा रही है कि नई गेंद से उन्हें मेगन का साथ निभाने का मौका मिलेगा। उन्होंने अब तक 32 मैचों में 31 विकेट झटके हैं, जिसमें 6.43 का उनका इकॉनमी रेट रहा है।
कोमल जंजाड
महाराष्ट्र की कोमल को 25 लाख रुपये में खरीदा गया। वह लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं। उन्होंने भी अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता नहीं खोला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी का सिक्का चला है।