mandhana rohit crictoday
भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों का शतक लगाने वाले खिलाड़ी 

भारतीय (Indian) महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मंधाना 100 टी20 आई खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर और ओवरऑल चौथी इंडियन खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ ही यह मुकाम हासिल कर लिया. मंधाना के लिए 100वां टी20 मैच यादगार साबित हुआ, जहां वो टीम की कप्तानी कर रही थीं. वहीं, उनकी कप्तानी में टीम ने थाईलैंड को महज़ 37 रनों पर समेटते हुए 9 विकेट से मुक़ाबला जीत लिया.

अब नज़र डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुकाबलों का शतक लगाया है. आइये जानते हैं, कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल:

रोहित शर्मा – इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है. उन्होंने अभी तक 142 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है, जिसमें शर्मा ने 31.4 के औसत से 3737 रन बनाए हैं. हिटमैन ने इस दौरान 28 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं. रोहित का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 118 रन रहा है और वे 15 बार नोट आउट पवेलियन लौटे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 178 छक्के और 337 चौके जड़े हैं. वहीं, उन्होंने 140.59 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. रोहित दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

हरमनप्रीत कौर – इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का है. उन्होंने अभी तक 135 टी20 आई मैच खेले हैं, जिसमें कौर ने 27.28 के औसत से 2647 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं. हरमनप्रीत का हाईएस्ट स्कोर 103 रन रहा है. वे 24 बार नाबाद रही हैं. दाएं हाथ की बैटर ने कई बार अपनी शानदार बल्लेबाजी के बलबूते कई बड़े मैच जिताए हैं. उन्हें भारतीय महिला टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. बल्लेबाजी के अलावा वे गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए शानदार योगदान देती हैं.

विराट कोहली – इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने अभी तक 109 टी20 आई मैच खेले हैं. दाएं हाथ के बैटर ने 50.85 के एवरेज से 3712 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 33 अर्धशतक और 1 शतक ठोंका है. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 122* रन नाबाद रहा है. कोहली 28 बार नोट आउट रहे हैं. विराट ने 138.1 के स्ट्राइक के साथ रन बटोरे हैं.उन्होंने 331 चौके और 109 छक्के लगाए हैं. धाकड़ खिलाड़ी को भारत के ही नहीं, विश्व के सबसे खतरनाक और मूल्यवान प्लेयर्स में गिना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वे अभी तक 71 शतक लगा चुके हैं.

स्मृति मंधाना – भारतीय महिला टीम की दिग्गज बैटर स्मृति मंधाना ने हाल ही में यह उपलब्धि हासिल की है. मंधाना 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बनी हैं, जबकि दूसरी महिला प्लेयर बनी हैं. उन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 26.96 के एवरेज से 2373 रन बटोरे हैं. सलामी बैटर ने 17 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा महिला क्रिकेटर ने 122.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. मंधाना ने 42 छक्के और 320 चौके लगाए हैं. मंधाना ने थाईलैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया है. इस समय वह टी-20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर दो बल्लेबाज़ हैं.

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, जिन्होंने ICC टी20 विश्व कप के मैच की एक पारी में जड़े हैं सर्वाधिक छक्के

Q. इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप कहां खेला जाएगा?

A. ऑस्ट्रेलिया में

T20 वर्ल्ड कप में भारत को मिले बुमराह जैसे 4 घातक गेंदबाज़ – वीडियो

YouTube video

Leave a comment