प्यार की कोई सीमा या भाषा नहीं होती है। फिर चाहे वह समलैंगिक ही क्यों ना हो। बदलते वक्त के साथ अब समलैंगिक रिश्तों में खुलापन नजर आने लगा है। जहां पहले लोग अपनी समलैंगिकता जाहिर करने से बचते थे, वहीं अब वे इसे खुलकर स्वीकारते हैं। क्रिकेट जगत में भी अब समलैंगिक रिश्ते सामान्य सी बात बन गए हैं। बीते दिनों इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर (Sarah Taylor) और उनकी पार्टनर डायना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। ऐसे में दोनों ने बिंदास अंदाज में ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी थी। उन्होंने कुछ पोस्ट शेयर करके ये स्वीकारा कि वे लेस्बियन हैं और बेहद खुश हैं। हालांकि, ये सिर्फ अकेले लेस्बियन कपल नहीं हैं। क्रिकेट जगत में कई ऐसी लेस्बियन क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने अपने देश या किसी दूसरे देश की क्रिकेटर से शादी की और अच्छे से अपना जीवन बिता रही हैं। इनमें से कुछ तो पैरंट्स भी बन चुकी हैं।
नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने दिखा दिया कि प्यार से बड़ा कुछ नहीं होता। फिर चाहे दुनिया उसे स्वीकारे या नकारे। दुनियाभर की बंदिशों को दरकिनार करते हुए इंग्लिश टीम की इन दोनों खिलाड़ियों ने 2022 में शादी कर ली थी। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं। यहां तक कि इंग्लैंड क्रिकेट ने भी इस नए जोड़े को बधाई दी थी। यह कपल 2017 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी था। यही नहीं, 2022 में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में भी यह कपल शामिल रहा था, जिसमें उनकी टीम उप-विजेता रही। इनकी शादी में कई पूर्व और मौजूदा इंग्लिश क्रिकेटर भी शामिल हुए। 2014 में डेब्यू करने वाली नताली का करियर देखें तो उन्होंने अब तक 7 टेस्ट, 89 वनडे और 91 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 5 शतक की मदद से 2711 रन बनाए और 59 विकेट लिए। टेस्ट में उन्होंने 343 रन बनाने के साथ 9 विकेट लिए, जबकि अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 10 पचासे जड़ने के साथ कुल 1720 रन बनाए और 72 विकेट लिए। वह टोक्यो में पैदा हुईं पर नीदरलैंड्स में पली-बढ़ी थीं। वहीं, 36 वर्षीय कैथरीन ने 2004 में डेब्यू किया था। उन्होंने 14 टेस्ट, 140 वनडे और 96 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 51, वनडे में 167 और टी-20 में कुल 98 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में टेस्ट में एक और वनडे में 2 अर्धशतक भी उनके खाते में है।
एमी सैटर्थवेट और ली तहुहु
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी एमी सैटर्थवेट और ली ताहुहू ने साल 2017 में एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया था। दोनों क्रिकेटर करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे। उन्होंने 2014 में सगाई की थी। यही नहीं, एमी सैटर्थवेट ने 2021 में एक बेटी को जन्म भी दिया था। सैटर्थवेट बाएं हाथ की बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने 145 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 138 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए कुल 4639 रन 38.33 के औसत और 75.44 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने 50 विकेट भी झटके हैं। इसी तरह 111 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 100 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 21.49 के औसत व 97.64 के स्ट्राइक रेट से 1784 रन बनाए हैं और 26 विकेट झटके हैं।
लॉरेन विनफील्ड-हिल और कोर्टनी हिल
इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेटर के बीच प्यार हुआ और दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली। दरअसल, ऐसा करने वाली लॉरेन विनफील्ड-हिल और कोर्टनी हिल हैं। इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी लॉरेन 5 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 166 रन बनाए हैं। वहीं, 44 अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 596 और 55 एकदिवसीय मैचों में 1186 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक व तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेटर कोर्टनी हिल डब्ल्यूबीबीएल में ब्रिस्बेन हीट और डब्ल्यूएनसीएल में क्वींसलैंड के लिए खेल चुकी हैं।
लिजेल ली और तंजा क्रोन्ये
दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली और तंजा क्रोन्ये सितंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधी थीं। ली दक्षिण अफ्रीका टीम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं, जो 2013 से टीम में सक्रिय हुई थीं। दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज 2 टेस्ट मैचों में 42 रन, 100 एकदिवसीय मैचों में 3 शतक व 23 अर्धशतकों के दम पर 3315 रन और 82 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में एक शतक व 13 अर्धशतक की मदद से 1896 रन बना चुकी हैं। तंजा क्रोन्ये उत्तर पश्चिम के लिए दक्षिण अफ्रीका में प्रांतीय क्रिकेट खेलती हैं।
एलेक्स ब्लैकवेल और लिन्से एस्केव
लॉरेन विनफील्ड-हिल और कोर्टनी हिल की तरह ही ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल ने इंग्लैंड की लिन्से एस्केव से शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को 8 साल तक डेट किया और फिर जाकर 2015 में इंग्लैंड में शादी के बंधन में बंध गए थे। हरफनमौला खिलाड़ी एलेक्स ब्लैकवेल ने 12 टेस्ट मैच में 444 रन बनाए और 6 विकेट लिए। इसी तरह वनडे में उन्होंने 144 मैचों में 3 शतक व 25 अर्धशतकों के साथ 3492 रन बनाए और 6 विकेट लिए। एलेक्स ने 95 टी-20 में 1314 रन बनाए हैं। वहीं, लिन्से एस्केव ने बस 14 मैच ही खेले हैं।
डेन वैन नीकेर्क और मारिजेन काप
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रहीं डेन वैन नीकेर्क और हरफनमौला खिलाड़ी मारिजेन काप ने कई साल तक चुप-चुपकर डेटिंग करने के बाद 2018 में एक-दूसरे से शादी रचाई थी। डेन दाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने करीब 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। काप दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। दोनों ने ही वर्ष 2009 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।